राज कुंद्रा के ट्वीट ने चौंकाया पत्नी शिल्पा संग रिश्ते में आई दरार? पत्नी शिल्पा संग रिश्ते में आई दरार? शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी के चर्चे बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर होते हैं। राज कुंद्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट X (ट्विटर) पर ट्वीट कर हलचल मचा दी है. उन्होंने लिखा हम अलग हो गए हैं और कृपया इस मुश्किल पीरियड में हमें टाइम दें. राज ने अपने ट्वीट में ये साफ नहीं किया है कि वो आखिर बात किसके बारे में कर रहे हैं. क्या उनका और शिल्पा शेट्टी का रिश्ता सही में खत्म हो रहा है या फिर ये कोई मजाक है. यूजर्स के मन में भी तरह-तरह के सवाल इस ट्वीट को देखने के बाद उठ रहे हैं. कुछ का मानना है कि ये एक्टर का अपनी फिल्म प्रमोट करने का तरीका है. जान्हवी कपूर-टाइगर श्रॉफ का हम आए हैं पर डांस टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत आज सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले एक्टर फिल्म का जमकर प्रमोशन करते हुए दिखाई दिए। टाइगर ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जान्हवी कपूर के साथ फिल्म गणपत के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। बॉलीवुड में रुपाली को मिला था कास्टिंग काउच का ऑफर अनुपमा शो फेम एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का ऑफर मिला था। इस कारण वो बाॅलीवुड छोड़ टीवी इंडस्ट्री में आ गईं। पिंकविला को दिए इंटरव्यू रुपाली ने बताया एक वक्त ऐसा भी था जब मैं फिल्मों में अच्छा काम नहीं कर पा रही थी। उस वक्त इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच जैसी चीजें भी थीं। इसी वजह से मैंने ये फैसला किया और टीवी इंडस्ट्री से जुड़ गई।