क्षेत्रीय
सागर जिले के देवरी विकासखण्ड के ग्राम महाराजपुर नगर की पनारी ग्राम में शारदीय नवरात्रि के पर्व में माता के दरबार में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमर रहीं है इसी क्रम में लोग सागर जिले के महाराजपुर के ग्राम पनारी में प्रसिद्ध मां चौसठ योगिनी धाम मंदिर माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं मां के 64 स्वरूप विशाल बरगद के नीचे मां जगत जननी के विभिन्न स्वरूपों के दर्शन मिलते हैं। दो एकड़ में फैले बरगद की डाल में जगह जगह चौसठ योगिनी की मूर्तियां यहां स्थित हैं जो इसे सिद्ध क्षेत्र बनाती है। चौसठ योगिनी माता क्षेत्र में कई लोगों की कुलदेवी के रूप में भी पूजी जाती है।