Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2023

मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन एनआरएलएम प्रभारी प्रबंधक मुकेश बिसेन व उनकी पत्नी स्वाती बिसेन प्रभारी ब्लॉक प्रबंधक पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये मुख्य निर्वाचन अधिकारी से दोनों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग म.प्र कांग्रेस कमेटी सचिव व प्रदेश प्रतिनिधि अनूपसिंह बैस ने गुरूवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता आयोजित कर कहा कि जिले में गत पांच वर्ष से अधिक अवधि से पदस्थ कुछ अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान १७ अक्टूबर को ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा मुख्यमंत्री पर्यावरण मित्र योजना के तहत महिलाओं को ४३ स्कूटी का वितरण किया गया। जिसमें ३० महिलाओं के पास ड्रायविंग लायसेंस भी नहीं है। उन्होंने निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही कर जो काफी वर्ष से एक जगह पदस्थ है उनका स्थानांतरण किया जाए। खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा संचालित जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र एवं जिला हॉकी फीडर सेंटर व ग्रामीण युवा केंद्र बालाघाट के मार्गदर्शन में जिला खेल कराते प्रशिक्षक सजिन्द्र कृष्णन कुट्टी जिला खेल हॉकी प्रशिक्षक श्रीमती सुनीता सिद्दीकी बालाघाट ब्लॉक समन्वयक श्रीमती रीना रत्नेरे द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला कराते प्रशिक्षण केंद्र स्टेडियम में कराते हॉकी व एथलेटिक्स के खिलाडिय़ों को मतदान के प्रति जिनकी आयु 18 वर्ष एवं 18 वर्ष से अधिक हो ऐसे नागरिकों एवं आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु जानकारी दी गई एवं मतदान जागरूकता अभियान के तहत सभी खिलाडिय़ों एवं कोच को मतदान करने शपथ दिलाई गई। मॉयल नवदुर्गा उत्सव समिति मॉयल लिमिटेड उकवा खान के तत्वाधान में १५ अक्टूबर से खेली जा रही है ऑल इंडिया फुटबाल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट में बड़ी संख्या में खेली प्रेमी दर्शक मैच देखने पहुंच रहे है। टूर्नामेंट संरक्षक आर.यू सिंग एवं खान प्रबंधक प्रशांत डकरे के प्रमुख आतिथ्य में टूर्नामेंट का पहला मैच माईन इलेवन नागपुर व टीडीआरएफ बालाघाट के मध्य खेला गया जिसमें नागपुर की टीम ३-० गोल से विजयी हुई। दूसरा मैच जबलपुर पुलिस बॉयज व एन.आई.सी बैहर के मध्य खेला गया जिसमें बैहर 3-1 से विजयी रही। मैच में मुख्य निर्णायक के रूप में रवि परमार कपिल पन्द्रे विकास वरकड़े एवं विनोद शर्मा रहे। टूर्नामेंट का क्वाटर फाइनल मैच २० अक्टूबर को खेला जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं नोडल अधिकारी स्वीप डी.एस रणदा के मार्गदर्शन में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन पुनर्वास केंद्र सशक्तिकरण विभाग द्वारा गुरूवार को स्थानीय आम्बेडकर चौक में एक शाम दिव्यांगजनों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दिव्यांग कलाकारों ने संगीत नृत्य एवं कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया। दिव्यांगजनों द्वारा साईन लैंग्वेज के माध्यम से शपथ एवं मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत मतदान करने का महत्व समझाया गया और उन्हें मतदान करने की शपथ दिलाई गई। प्रदेश व जिले में १७ नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर के मार्गदर्शन में पुलिस द्वारा लगातार नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत वारासिवनी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर तुमाड़ी से कोपे मार्ग पर विश्वेश्वर को पकड़ा। जिसके पास से १.१३० किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ जप्त कर मामला पंजीबद्ध किया गया। लांजी पुलिस ने बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुलपा नाका के समीप बड़ी मात्रा में भण्डारित १५५ लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर धारा ३४(२) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।