Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Oct-2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के मतदाताओं के नाम चिट्ठी लिखी है । मोदी के द्वारा चिट्ठी लिखे जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को खजुराहो से सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता आयोजित की । विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह केवल 7 बार प्रधानमंत्री रहते हुए प्रदेश के दौरे पर आए थे। उन्होंने अपने 10 सालों में केवल 14000 करोड़ मध्यप्रदेश को दिए थे लेकिन यह राशि प्रदेश को विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। पीएम मोदी के आने के बाद वो मध्यप्रदेश जिसे भाजपा की सरकार ने बीमारू से विकसित राज्य बनाया था अब सशक्त समृद्ध और स्वावलंबी बन गया है। आज मध्यप्रदेश पूरे देश के लिए गरीब गल्याणमहिला उत्थान एवं समग्र विकास का मॉडल बन गया है।