2023 के चुनाव शांतिपूर्वक और भय मुक्त हो इसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद होने लगा है इसी के चलते आज जबलपुर जिला पुलिस के तमाम 36 थाना क्षेत्र में गुंडा परेड की गई इस गुंडा परेड के माध्यम से तमाम अलग-अलग थानों में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर गुंडे बदमाशों को बुलाकर हिदायत दी और उनकी फोटोग्राफी करवाई। जबलपुर की पूर्व विधानसभा अंतर्गत चितरंजन वार्ड में लगातार दूसरे दिन पूर्व सामाजिक एवं न्याय मंत्री कांग्रेस प्रत्याशी विधायक लखन घनघोरिया का सघन जनसंपर्क जारी रहाउन्हें आम जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा हैंवहीं जनसंपर्क के दौरान पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया ने बताया कांग्रेस की मध्यप्रदेश में 15 महीने की सरकार रही जो कि छल कपट से गिरा दी गयीउससे कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं क्षेत्र की जनता नाराज है और कांग्रेस 2023 के विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से विजय प्राप्ति के लक्ष्य को हासिल करने जा रही है। मध्यप्रदेश में नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। विधानसभा चुनाव को देखते हुए जबलपुर पुलिस में सूचिबद्ध गुंडा बदमाश और आपराधिक छवि वाले लोगो को नजर रखी जा रही है। जबलपुर के गढ़ा थाना पुलिस ने ऐसे ही सूचीबद्ध गुंडा बदमाश और आपराधिक छवि वाले लोगो को बुलाकर समझाईस दी कि वो चुनाव में किसी प्रकार का ऐसा काम न करे जिससे विधानसभा चुनाव प्रभावित हो। जबलपुर जीआरपी पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मास्टरमाइंड बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी को पुलिस ने राजस्थान से दबोचा है। दरअसल कुछ महीने पहले जबलपुर निवासी एक युवक में थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबाइल ट्रांजैक्शन के जरिए अज्ञात बदमाश के द्वारा 52 हजार रूपए की ठगी की गई है।