क्षेत्रीय
थंबनेल - कुत्ते को फांसी पर लटका कर बेरहमी से मारा राजधानी भोपाल में कुत्ते को फांसी पर लटका कर तड़पा तड़पा कर मारने का मामला सामने आया है । घटना राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके की है । जहां 11 मील स्थित एक डॉग ट्रेनिंग सेंटर में संचालक ने कुत्ते को घर के दरवाजे पर रस्सी का फंदा लगाकर लटका दिया और उसे तब तक नहीं उतरा जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई । इस घटना के फोटो वीडियो भी वायरल हो रहे हैं । घटना की जानकारी मिलते ही मिसरोद पुलिस मौके पर पहुंची । और ट्रेनिंग संचालक आरोपी रवि कुशवाहा नेहा तिवारी और तरुण दास के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।