पूर्व मंत्री और कांग्रेस के टीकमगढ़ विधानसभा के प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह बुंदेला के घर आज अल सुबह असम की चार सदस्यीय टीम के साथ कोतवाली पुलिस ने छापा मारा। खबर आग की तरह शहर में फैली तो सैकड़ों समर्थक यादवेंद्र सिंह के घर पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी। माहौल खराब न हो इसलिए यादवेंद्र के बंगले को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक यादवेंद्र सिंह बुंदेला के पुत्र शाश्वत सिंह बुंदेला सहित अनेक लोगों के खिलाफ असम में फ्रॉड का केश दर्ज हुआ था उसी मामले को लेकर आज पुलिस ने उनके घर की सर्चिंग की। असम से आए पुलिस अधिकारी ने बताया है कि उनके खिलाफ 63 करोड़ के फ्रॉड की शिकायत है। इसी के लिए आज मामले से जुड़े तथ्यों की पड़ताल करने पुलिस पहुंची थी। पुलिस ने शास्वत सिंह बुंदेला के मोबाइल पेन कार्ड सहित आधार कार्ड को जब्त किया है. यहां अहम बात ये रही कि पुलिस यादवेंद्र सिंह के घर में अल सुबह दाखिल तो हो गई लेकिन जैसे ही सैकड़ों कार्यकर्ता उनके निवास पर पहुंचे तो पुलिस को कार्यवाही के बाद उनके निवास से निकलने में पुलिस के पसीने छूट गए। कार्यवाही से नाराज कार्यकर्ताओं ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.