क्षेत्रीय
सागर जिले के देवरी विकासखण्ड के ग्राम महाराजपुर में पंचायत दुर्गा समिति के सभी सदस्यों द्वारा एक भव्य और दिव्या गुफा बनाकर उसे गुफा के अंदर परमपिता शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का स्वरूप विराजमान किया है एवं गुफा के बीचों-बीच मां जगत जननी जगदंबे मैया को विराजमान किया गया है। ऐसा महाराजपुर ग्राम में अभी तक की नवरात्रि में ऐसी मां की झांकी पहली बार सुसज्जित की गई है। आप सभी क्षेत्रवासियों एवं ग्राम वासियों का पंचायत दुर्गा समिति तहे दिल से स्वागत बंधन एवं अभिनंदन करता है।