मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने #GlobalInvestorsSummit हेतु दुबई में आयोजित रोड शो में विभिन्न उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और उन्हें आगामी 8 एवं 9 दिसम्बर को देहरादून में आयोजित होने वाले समिट हेतु निमंत्रण भी दिया मुख्यमंत्री की उपस्थिति में दुबई में अभी तक विभिन्न उद्योग समूहों के साथ ₹5450 करोड़ के इन्वेस्टमेंट MoU साइन किए जा चुके हैं जबकि कई अन्य उद्योग समूहों के साथ बैठक जारी है। अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड राज्य औद्योगिक सुरक्षा बल के गठन हेतु कार्ययोजना बनाने के सम्बन्ध में आज सचिवालय में होमगार्ड्स विभिन्न औद्योगिक संस्थानों बैंक सिडकुल नागरिक उड्डयन विभाग तथा गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक ली बैठक में उन्होंने प्रदेश में स्थित सभी बैंकों एयरपोर्ट्स हेलीपेड औद्योगिक संस्थानों सिडकुल राज्य एवं केन्द्र सरकार के उपक्रमों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा बलों की आपूर्ति से सम्बन्धित जानकारी गृह विभाग को जल्द प्रेषित करने के निर्देश दिए। उत्तराखंड में चार धामों के दर्शन के लिए बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या इस साल रिकॉर्ड 50 लाख को पार कर चुकी है। इस बाबत जानकारी देते हुए उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि एक सीमित सीमा के बाहर लोगों के आने से निश्चित तौर पर काफी समस्याएं आती है। बावजूद इसके इस वर्ष की यात्रा उत्तराखंड पुलिस की कड़ी मेहनत और मशक्कत से सुगमता पूर्ण रही। रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में गंग नहर किनारे स्थित कश्यप घाट के पास एक पेड़ पर आज सुबह एक बड़ा अजगर बैठा हुआ दिखाई दिया इसके बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई जिसके बाद वन विभाग की टीम को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गंग नहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक के की मदद से अजगर को पेड़ से उतार कर पकड़ लिया गया वन दरोगा अमित त्यागी के द्वारा बताया गया की यह अजगर है जो इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचता है और छोटे-मोटे जानवरों को खाता है उन्होंने कहा कि अब इस अजगर को दूर गंगा में छोड़ा जा रहा है नगर आयुक्त मनुज गोयल ने बताया कि पिछले दिनों नगर निगम ने अपना ऐप लोगों की सेवा में उपलब्ध कराया था जिसके माध्यम से अभी तक 100 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। आपको बता दें कि आम जनता घर बैठे मोबाइल ऐप से अपनी समस्याओं को लेकर शिकायत दर्ज कर सके और उन समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान हो इसके लिए नगर निगम ने 1 अक्टूबर को शिकायत निवारण ऐप की शुरुआत की थी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसका शुभारंभ किया था नगर निगम की ऐप डाउनलोड कर लोग शिकायतें दर्ज करने लगे हैं ऐप को लेकर लोगों में उत्साह भी नजर आने लगा है नगर आयुक्त ने बताया की ऐप के माध्यम से दर्ज शिकायतों का निस्तारण करवाने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होगी शिकायतों के निस्तारण के लिए टाइमलाइन तय की गई है सफाई से संबंधित समस्या हल करने के लिए 24 से 48 घंटे का समय दिया गया है अन्य समस्याओं को हल करने के लिए अधिकतम 3 दिन की समय सीमा तय की गई है