क्षेत्रीय
मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे-वैसे भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही राजनीतिक दलों ने एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप तेज कर दिए हैं । बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ पर सवालिया निशान खड़े किए उन्होंने सवाल देखते हुए कहा कि क्या अब राहुल गांधी सोनिया गांधी की कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ नकुलनाथ की पार्टी अलग है । उन्होंने यह बयान कुछ दिनों पहले कमलनाथ द्वारा छिंदवाड़ा में विधानसभा के टिकट दिए जाने के बयान पर दिया है ।