MP में विधानसभा चुनाव से पहले राजनितिक सरगर्मी तेज हो गई है। राजधानी भोपाल में रवींद्र भवन के पुराने ऑडिटोरियम में पीसीसी चीफ कमलनाथ वचन पत्र समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह सहित कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस का वचन पत्र जारी किया। वचन पत्र में 59 विषय 225 मुख्य बिंदू और 1290 वचन हैं। वचनपत्र में युवा किसान शासकीय कर्मचारी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण और खुशहाल परिवार को लेकर घोषणाएं की गई हैं। कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वरदान स्वास्थ्य और दुर्घटना योजना शुरू की जाएगी योजना के तहत परिवारों का 25 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा एवं 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा कराएँगे। इसके साथ ही किसानों से गेहूं 2600 रु./क्विंटल और धान 2500 रु./क्विंटल पर खरीदेंगे। कांग्रेस ने अपने घोषणा-पत्र में 200 यूनिट का बिल हाफ करने और जातिगत जनगणना कराने का वादा भी किया है। कमलनाथ ने कहा कि हम MP की IPL टीम बनाने की कोशिश करेंगे। कांग्रेस ने 100 यूनिट तक फ्री बिजली पुरानी पेंशन और बेरोजगारी भत्ता देने की भी गारंटी दी है ।