बिग बॉस 17 के पहले दिन पड़ी विक्की को फटकार टेलीविजन के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 17 की शुरुआत 15 अक्टूबर से हो गई है। शो शुरू हुए बस कुछ ही घंटे हुए थे कि एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन में मन-मुटाव हो गया। हाल ही में बिग बॉस ने अंकिता के पति विक्की जैन को रूल तोड़ने पर सबके सामने फटकार लगाई और उनपर नकली प्यार शो-ऑफ करने का आरोप लगाया ये देखने के बाद अंकिता भी उन पर भड़क गईं। मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे विजय की फिल्म लियो के मेकर्स साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म ‘लियो’ है। इसे लेकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फैंस के एक्साइटमेंट देखते हुए मेकर्स भी इस फिल्म का मॉर्निंग शो अरेंज करना चाहते हैं अब मेकर्स ने मद्रास हाईकोर्ट से फिल्म का सुबह 4 बजे शो होस्ट करने के लिए परमिशन मांगी है। इस मामले में सुनवाई आज यानी 17 अक्टूबर को होगी। बिना बड़े स्टार्स के फिल्में नहीं होती हैं हिट 20 अक्टूबर को यारियां-2 रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म को राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया है। हाल ही में फिल्म की कास्ट ने एक इन्टरव्यू में दिव्या खोसला कुमार ने बताया कि वे फिल्म की रिलीज को लेकर नर्वस हैं इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत अच्छा लिखा गया है और मैंने बहुत काम किया है। मैं बहुत नर्वस हूं और चाहती हूं कि ऑडियंस हमारी फिल्म को एक्सेप्ट कर ले।आजकल के दौर में ऑडियंस बड़े स्टार्स की फिल्मों को बहुत पसंद कर रहे हैं। हालांकि हमारी फिल्म में बड़े स्टार्स नहीं हैं लेकिन हम सब ने बहुत मेहनत की है। एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अक्षय कुमार मुंबई के मलीना एयरपोर्ट पर एक्शन हिरो अक्षय कुमार स्पॉट हुए हैं। अक्षय एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने पैपराजी के सामने बाहर आकर पोज दिया। इस दौरान अक्षय ने नीली वेस्ट और जॉगर पैंट पहनें नजर आए। पैपराजी के सामने पोज देने के बाद अक्षय अपनी कार में जाकर बैठ जाते हैं।