बालाघाट सीट से अनुभा मुंजारे की टिकट फ़ाइनल कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह भाजपा में शामिल होने के बाद नगर आगमन पर प्रदीप जायसवाल का हुआ भव्य स्वागत चुनाव और नवरात्रा के मद्देनजर पुलिस ने नगर में निकाली फ्लैग मार्च मध्यप्रदेश में आगामी माह होने वाले विधानसभा चुनाव हेतु बालाघाट विधानसभा 111 से हाल ही में शामिल हुई पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनुभा मुंजारे को अपना उम्मीदवार घोषित किया हैं। जिसके बाद से बालाघाट विधानसभा अंतर्गत लालबर्रा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों में भारी उत्साह का माहौल देखने को मिला जिन्होंने लालबर्रा के हृदय स्थल बस-स्टेण्ड में आतिशबाजी कर जय-जय कमलनाथ अनुभा मुंजारे जिन्दाबाद जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियाँ मनाई। इस अवसर पर प्रमुख रुप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भाऊराम गाड़ेश्वर पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अनिल बब्ली शर्मा पांढरवानी सरपंच अनीस खान प्रशांत चंद्रवार अमीनुद्दीन हनफ़ी विनय हरिद्वाज गुदड धामड़े महाजन यश शर्मा शैलेश केकती सुमित स्वामी साखला जी अशोक जैन मुस्कान कटारे पप्पू चावला सहित अन्य कार्यकर्तागण शामिल रहें। वारासिवनी विधायक व खनिज निगम अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने के बाद प्रथम आगमन पर प्रदीप जायसवाल का रास्ते में जगह-जगह व भाजपा जिला कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं व उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान भाजपा कार्यालय में केबिनेट मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुये कहा कि प्रदीप जायसवाल पहले दूसरे दल से अब वे भाजपा परिवार में शामिल हो गये है। पहले अलग-अलग दल से होने से आपस में एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी व मतभेद चलता था। राजनीति में मन भेद नहीं होना चाहिए। वहीं इस दौरान प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मेरे द्वारा भाजपा के शिवराज सरकार को क्षेत्र के विकास के लिये समर्थन दिया गया था और उन्होंने क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रखी। जिससे शिवराजसिंह के विकास व भाजपा की विचारधारा से प्रेरित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूं। विधानसभा चुनाव व नवरात्रि एवं दशहरा पर्व के मद्देनजर पुलिस द्वारा नगर में शांति बनाये रखने कोतवाली थाना से नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयंक मिश्रा सहित थाना प्रभारी व पुलिस जवान मौजूद रहे। फ्लैग मार्च आम्बेडकर चौक से कालीपुतली चौक मेन रोड होते हुये महावीर चौक से हनुमान चौक गोंदिया रोड होते हुये वापस कोतवाली थाना पहुंचा। लांजी नगर के बस स्टैंड भिलाई रोड वार्ड क्रमांक 12 में स्थित गायत्री मंदिर के बाजू में विवादित जगह की पटवारी तथा राजस्व निरीक्षक रीक्षक द्वारा जांच की गई ट्रस्ट ने लिखित जानकारी में बताया कि जांच के दौरान अनावेदक को स्टांप पर दर्ज भूमि पर दुकान एवं निवास सही पाया गया तथा विवादित जगह जिस पर अनावेदक द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है अवैध पाया गया गायत्री परिवार ट्रस्ट द्वारा शासन से कम बंद करवाने हेतु निर्देश जारी कराया गया है तथा नगर परिषद को भी सूचित किया गया है कि मंदिर परिसर के सामने विगत एक माह से भवन निर्माण का अवैध मलबा रेत गिट्टी लोहा पड़ा हुआ है उसे भी तत्काल हटाने की कार्यवाही कर गायत्री परिवार को सहयोग देने की बात कही गई है गायत्री मंदिर ट्रस्ट द्वारा बताया गया कि उक्त अवैध कार्य से गायत्री परिवार लांजी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जनहित एवं धर्म जागरण हेतु ट्रस्ट द्वारा कार्य में स्टे लगाकर कार्य को रोका गया था