1. यह चुनाव वर्तमान का नही भविष्य का है - नकुलनाथ सांसद नकुलनाथ आज परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तुमड़ी व सूथिया तथा छिन्दवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गांगीवाड़ा में आयोजित विशाल जनसभाओं में उपस्थित हुए जहां नकुलनाथ ने कहा कि यह चुनाव वर्तमान का नहीं बल्कि हमारे और हमारी युवा पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है। आपके द्वारा चुनी गई सरकार भ्रष्टाचार किसानों की समस्या बढ़ती बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से लड़ते हुये सम्पूर्ण नारी समाज को सम्पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगी। नकुलनाथ ने बताया कि प्रियंका गांधी ने यह स्पष्ट घोषणा कर दी है कि पहली से पांचवी तक पढ़ने वाले बच्चों को पांच सौ रुपये छठवीं से नौवमीं तक के छात्रों को एक हजार रुपये और 10 वीं से 12 वीं तक के छात्रों को 1500 रुपये प्रतिमाह प्रदान किये जायेंगे। 2. एससी एसटी परकोष्ठ की बैठक में पहुंचे सांसद सांसद नकुलनाथ आज वंदना लॉन में आयोजित एससी एसटी परकोष्ठ की बैठक में पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओ से चर्चा की और चुनाव सबंधी विशेष जानकारी दी साथ ही कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर उतरकर कार्य करने को कहा। 3. प्रिया नाथ का भक्तिमय अंदाज़ छिंदवाड़ा पहुंचे नकुलनाथ और उनकी पत्नी प्रिया नाथ भक्ति में डूबे नज़र आ रहे हैं नवरात्र के पहले दिन सांसद सपत्नी छोटी बाज़ार स्थित बड़ी माता मंदिर में पहुंच कर दर्शन किये थे वहीं आज प्रिया नाथ वार्ड न.11 में महागौरी माता मंदिर के सामने क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा आयोजित भजन कीर्तन में पहुंची। जहां उन्होंने महिलाओं के साथ बैठकर भजन कीर्तन किया एवं माता महागौरी की पूजन की। 4. स्वीप गतिविधियों में मतदाताओं को किया जा रहा जागरूक कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ के निर्देश अनुसार स्वीप प्लान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा मतदान करने हेतु लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है इसी क्रम में आज ग्राम खुनाझिर खुर्द एवं कामठी कला ग्रामीण क्षेत्रों में रैली निकाल कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। 5. एडीएम ने ली साप्ताहिक समीक्षा बैठक एडीएम के सी बोपचे के द्वारा विभागीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जिसमें समस्त विभाग प्रमुखों के द्वारा शासन की योजनाएं समस्याओं का निराकरण किया गया एवं समीक्षा की गयी। 6. वेट लिफ्टिंग में छिंदवाड़ा ने जीते 21 गोल्ड इतवार को जबलपुर में संभाग स्तरीय यूथ जूनियर सीनियर महिला पुरुष वेट लिफ्टिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया था जिसमें जिले की 34 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। चैम्पियनशिप में इतिहास में वेटलिफ्टिंग खेल में पहली बार इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में छिंदवाड़ा जिले को 21 गोल्ड5 सिल्वर व 3 ब्रांश मेडल प्राप्त हुए हैं। वहीं छिंदवाड़ा महिला पुरूष के सभी वेट केटेगरी में चेम्पियन ऑफ चेम्पियन बना संघ के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह बैस ने सभी जीते खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी। 7. गोलगंज स्थित स्वाध्याय भवन में आयोजित हुआ प्रवचन गोल गंज स्थित स्वाध्याय भवन में रविवार को करेली से पधारे जैन दर्शन के पंडित अनुभव शास्त्री ने ग्रंथराज श्री मोक्षमर्ग प्रकाशक के आधार पर सुंदर एवं मार्मिक प्रवचन देकर मनुष्य जन्म की सार्थकता बताई। इस अवसर पर अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन सहित सकल जैन समाज उपस्थित थे। 8. गुजराती समाज मे नवरात्र की धूम शारदीय नवरात्रि के साथ गुजरात का पारंपरिक नृत्य गरबा भी शुरू हो गया है इसी के चलते शहर के गुजराती समाज द्वारा आरती कर पारंपरिक गुजराती गीतो में गरबा नृत्य किया। इस दौरान छोटे छोटे बच्चे भगवान राम माता रानी की रंग बिरंगी वेशभूषा में दिखाई दिए जो हर किसी का मनमोहन ले रहे थे। 9. संगीतमय सुन्दर कांड का हुआ आयोजन सुंदरकांड ग्रुप द्वारा विगत कई वर्षो से ग्रुप के माध्यम से धर्म से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज परासिया रोड स्थित श्री जयेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुन्दर कांड का महापाठ किया गया। 10. एमआरआई स्कैन का शुरू हुआ संचालन लंबे अंतराल के बाद मेडिकल कालेज में सिम्स एम.आर.आई. स्कैन का संचालन सुचारू रूप से शुरू हो गया है। जिसका लाभ अब सरकारी और गैर सरकारी मरीजों को आसानी से मिल सकेगा। जिसमे मरीजों का एम. आर.आई. मात्र 1099 रूपये से शुरू है जो कि सिटी स्कैन से भी कम है। संचालक ने बताया कि मरीजों के लिये यह सेवा अब जिला अस्पताल छिंदवाड़ा में 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध है । रेडियोलॉजिस्ट उपलब्ध होने की वजह से सभी जांचो की रिपोर्ट भी कुछ ही घंटो में आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।