शहडोल जिले के ब्यौहारी वन क्षेत्र के कई गांव मे इन दिनों हाथियों का भारी आतंक है। गांव में हाथियों का मूवमेंट लगातार देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन गांवों में जंगली हाथियों ने फिर से डेरा जमा लिया है। कभी छत्तीसगढ़ के जनकपुर से हाथियों का झुंड इस और रुख करता है तो कभी मध्यप्रदेश के नेशनल पार्क बांधवगढ़ के हाथियों का रुख इस ओर होता है। जिनकी मौजूदगी से ग्रामीणों को हर पल खतरा बना रहता है। हथियो का ये झुंड क्षेत्र में लगी फसलों चौपट कर रहा है जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से 11-12 हाथियों का दल जंगल से लगे कोठिया गांव और आसपस के ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे है। हाथियों के उत्पात से गांव के लोग काफी डरे-सहमे हैं। बीते दिनों लोगो के खेती सहित मकानों को लगातार ये हाथी नुकसान पहुँचाये थे। बांधवगढ़ नेशनल पार्क से सटे होने के कारण आए दिन हाथियों का झुंड इस क्षेत्र में पहुंच जाता है।