Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Oct-2023

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी होने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पीसीसी पहुंचे । जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया । इस दौरान उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उनकी अखिलेश यादव से बात हुई है । और अखिलेश यादव ने खुद यह बात कही है कि वह भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं । इसके लिए हमने उनसे साथ मांगा है । लेकिन स्थानीय परिस्थितियों अलग होती है और राष्ट्रीय स्तर पर हमारा उनके साथ एलाइंस है । वह भाजपा को हराने के लिए इंडिया गठबंधन के साथ हैं । इसके अलावा कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि बुधनी का चुनाव कलाकार वर्सेस कलाकार है और इस बार पता चलेगा कि बड़ा कलाकार कौन है । वहीं उन्होंने बची हुई सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान एक-दो दिन के अंदर करने की बात कही है उन्होंने कहा कि इन सारी चीजों पर चर्चाएं हो चुकी हैं । कुछ सीटों पर बारीकी से चर्चा कर रहे हैं ।