एक्ट्रेस से बंदूक की नोक पर लूट! निकिता रावल से बंदूक की नोक लूटे गए 3.5 लाख अक्षय कुमार की फिल्म गरम मसाला में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस निकिता रावल के साथ एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। उनके घर के नौकरों ने बंदूक की नोक पर उनसे 3.5 लाख रुपए की लूट की। निकिता ने बताया कि जब उन्होंने उन चोरों को रोकने की कोशिश की तो वो हाथापाई करने लगे जिससे एक्ट्रेस काफी डर गई थीं। चोरो ने निकिता को धमकी दी थी कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए गए तो वो उन्हें जान से मार देंगे। कुछ कुछ होता है को 25 वर्ष पूरे फिल्ममेकर करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म कुछ कुछ होता है को 25 साल पूरे हो गए हैं। यह फिल्म 16 अक्तूबर 1998 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी नजर आई थीं। फिल्म में इनके लव ट्रायंगल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म ने दुनिया को बताया कि प्यार दोस्ती है। फिल्म के गाने और डायलॉग्स आज भी लोगों के जहन में बसे हैं। फिल्म के 25 वर्ष पूरे होने पर फिल्म को फिर से रिलीज किया गया है। लोगों को उकसाकर रेस लगाते थे सनी देओल बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की इमेज हमेशा से ही शांत स्वभाव वाले शख्स की रही है। हालांकि हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सनी ने अपने कुछ ऐसे किस्सों का जिक्र किया जिनके बारे में बताकर उन्होंने खुद को बदनाम बेटा कहा है। सनी ने बताया कि उन्होंने 12 साल की उम्र में पहली बार घर वालों से छुपकर कार चलाई थी और कॉलेज के दिनों में वो राह चलते लोगों को उकसाकर उनके साथ कार रेस लगाया करते थे।