मधु भगत को परसवाड़ा विधानसभा का प्रत्याशी बनाने पर ग्रामीण जनता में खुशी का माहौल चोरो के हौंसले बुलंद: कटंगी की सहकारी राशन दुकान में बोला धावा जय अम्बे जय भवानी की जयघोष के साथ जगह-जगह विराजी मां दुर्गा कांग्रेस पार्टी द्वारा पूर्व विधायक मधु भगत पर एक बार विश्वास करके पुनः परसवाड़ा विधानसभा का टिकट दिए जाने पर पार्टी कार्यकर्ता के एव चरेगाव की ग्रामीण जनता में खुशी का माहौल देखा जा रहा है ।कांग्रेस पार्टी द्वारा कल विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की नाम का घोषणा किया गया जिसमे परसवाड़ा विधान सभा क्षेत्र से पूर्व विधायक मधु भगत का नाम पर मोहर लगते ही क्षेत्रीय कार्यकर्ताओ एवं क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर दिखाई पड़ रही है । हिन्दू धर्म का पवित्र नवरात्र के प्रथम दिन पूर्व विधायक मधु भगत सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण जनताओ के साथ धार्मिक स्थलो एवं मंदिरों में पहुँचकर अपना माथा टेककर भगवान एवं मातारानी को नमन कर आशीर्वाद लिया । लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्रामों बिसोनी और कटंगी में चोरी की वारदातें थमने का नाम ही नहीं ले रही हैबिसोनी के मकानों में चोरी की वारदात हुए 1 सप्ताह भी नहीं बीता की ग्राम पंचायत कटंगी की सहकारी राशन दुकान में चोरों ने धावा बोलकर चावल की बोरियां चुरा ले गए। सहकारी राशन दुकान के डिलर अजय मानकर ने बताया कि रोजाना की तरह वह 14 अक्टूबर को राशन दुकान बंद कर अपने घर चला गया था सुबह 15 अक्टूबर को उसे लोगों के द्वारा सूचना मिली कि राशन दुकान का ताला टूटा हुआ है जिसके बाद मौके पर आकर देखा तो पाया कि जो 43 बोरियां चावल रखी हुई थी उसमें से 35 बोरियां ही शेष थी 8 बोरी चावल चोरो ने चोरी कर लिया था जिसकी सूचना पुलिस को दी गई तो मौके पर डायल 100 की टीम ने आकर पंचनामा कार्यवाही पूर्ण किया है वहीं उक्ताशय की शिकायत भी उनके द्वारा दी गई है। शक्ति स्वरूपा मां दुर्गा की भक्ति व पूजा आराधना का पर्व शारदेय नवरात्रि रविवार से प्रारंभ हो गया। मूर्तिकारों के घर सुबह से ही मातारानी की प्रतिमा ले जाने श्रद्धालुओं की भीड़ लगने लगी। प्रतिमा ले जाने का सिलसिला सुबह से प्रारंभ होकर देर शाम तक चलता रहा। ढोल नगाड़ो के साथ मातारानी की जयघोष करते हुये मां दुर्गाजी की प्रतिमा विराजित करने भक्तों द्वारा ले जायी गई। शहर में जगह-जगह विभिन्न चौराहों व मोहल्लों में मातारानी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर पहले दिन माता रानी के नौ रूपों में माता शैलपुत्री की पूजा की गई। असत्य पर सत्य की जीत का पर्व विजयादशमी दशहरा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर मुख्यालय सहित जिले भर में बड़े ही धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। शहर मुख्यालय में पानीपत की तर्ज पर विगत ६ दशक से दशहरा पर्व भव्य रूप में मनाया जाता है। इस बार दशहरा पर्व पर हनुमान जी (महाराज) का स्वरूप अर्पित अग्रवाल द्वारा धारण किया जा रहा है। नवरात्रि के पहले दिन महाराज अर्पित अग्रवाल चोला चढ़ाने महावीर सेवा दल के सदस्यों के साथ निकले। जिन्होंने पुराने श्रीराम मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर हनुमान जी का चोला चढ़ाया गया। अग्रवाल समाज के आराध्य श्री अग्रसेन महाराज की जयंती अग्रवाल समाज द्वारा आज हर्षोल्लास से धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शहर मुख्यालय स्थित अग्रसेन भवन से अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गो का भ्रमण करते हुये वापस अग्रसेन भवन पहुंच संपन्न हुई। इस अवसर पर शोभायात्रा में शामिल श्री अग्रेसन महाराज सहित विभिन्न झांकियां आर्कषक रही। अ्रग्रसेन महाराज की जयंती के अवसर पर अग्रवाल समाज संगठन द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था।