1. कुएं में गिरने से दो बच्चों की मौत परासिया इलाके में शुक्रवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां कुएं में गिरने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दरअसल बिजी साइडिंग में देर रात दो मासूम बच्चे खेलते खेलते एक कुएं में गिर गए कुएं में पानी होने की वजह से बच्चे डूब गए जिससे उनकी जान चली गई। घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से दोनों बच्चों के शव को बरामद कर लिया है। जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब बच्चे अपने घर के सामने खेल रहे थे। वहां खेलते खेलते वह घर के पास बने कुएं में नहाने के लिए चले गए। 2. आबकारी के अमले ने पकड़े दुपहिया सहित तस्कर आचार संहिता लागू होते ही आबकारी अमले ने शराब के मामलों में प्रभावी कार्यवाही शुरू कर दी है। आबकारी अमले के संयुक्त अमले ने शनिवार की दोपहर सोमाढाना और गोसाईंकोला के जंगल में बने अड्डों पर छापामारा। इस दौरान जगह-जगह ड्रम और बोरियों में लाहन भरा मिला। इस दौरान कुल 4 हज़ार किलो लाहन और 75 लीटर हाथभट्टी शराब जप्त कर 5 अज्ञात व्यक्तियों पर प्रकरण दर्ज किए गए। इसी क्रम में चौरई अमले को भी कलकोटी के पास से देर रात बिना नंबर की दुपहिया से एक पेटी मसाला का अवैध परिवहन करते गिरफ़्तार किया। 3.कलेक्टर एसपी ने निर्वाचन सम्बन्धी दिया प्रशिक्षण नाम निर्देशन की प्रक्रिया को लेकर एवं सिंबल की प्रक्रिया को लेकर आज जिले भर से आरो को प्रशिक्षण हेतु कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशिक्षण दिया साथ ही उनकी समस्याओं को लेकर मास्टर ट्रेनरों के द्वारा जानकारी भी प्रदान की गई। मेडिकल कॉलेज में है प्रशिक्षण जिले भर से आये मास्टर ट्रेनर निर्वाचन संबंधित अधिकारीयो को प्रशिक्षण दिया गया ताकि आगामी समय में चुनाव संबंधी उन्हें कोई भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े जिसमें कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा सहित अन्य जिले भर के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे। 4. गुरुवाणी मंथन शिविर में सम्मिलित हुए जैन युवा अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन छिंदवाड़ा के सदस्य मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के तीर्थधाम ज्ञानोदय में श्री कुंद कुंद कहान दिगंबर जैन तीर्थ सुरक्षा ट्रस्ट मुंबई द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गुरुवाणी मंथन शिविर में हिस्सा लेने पहुंचे। जिनशासन सेवक दीपक राज जैन ने बताया कि शिविर का मुख्य संयोजन जैन युवा फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष विजय बड़जात्या इंदौर एवं अशोक जैन भोपाल द्वारा किया जा रहा है जो की 16 अक्टूबर तक चलेगा। 5. आगामी त्योहारों के लिए समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन आगामी त्योहारों और आचार संहिता को देखते हुए आज जिलाध्यक्ष कार्यालय में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे कलेक्टर एवं एस पी ने शांति समिति के सदस्यो के साथ बैठक ली ताकि त्यौहार को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षा के साथ मनाया जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। 6. महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल के मार्गदर्शन में जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न स्वीप गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र चौरई में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत बूथ क्रमांक-127 बेलगाँव बूथ क्रमांक-124 कौआखेड़ा में गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा का आयोजन कर महिला मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाई गई। 7. सीता राम बंधे परिणय सूत्र में विगत 135 वर्षो से छिंदवाड़ा में संचालित रामलीला में शुक्रवार को श्री राम विवाह सीता स्वयंबर की लीला का मंचन किया गया जिसमे राजा जनक की प्रतिज्ञा अनुसार भगवान शिव जी के धनुष का भंजन कर भगवान श्री राम माता सीता के साथ परिणय सूत्र में बंधे साथ ही रावण वाणासुर संवाद और लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला का भी मंचन हुआ। 8. चालानी कार्यवाही कर दी समझाइश आदर्श आचार संहिता लागु होते ही शहर में यातायात व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर कोतवाली पुलिस द्वारा वाहनों की जाँच लगातार की जा रही है इसी क्रम में आज सिटी कोतवाली के समीप बिना हेलमेट काली फ़िल्म वाली गाड़ियों तथा हूटर लगे वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर की गयी एवं समझाइश देकर छोड़ा गया। 9. ट्रक मोटरसाइकिल की भिड़ंत आक देर शाम नागपुर रोड पर ट्रक और मोटरसाइकिल की भिड़ंत हो गयी जिससे एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच कर रही है। वहीं गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज जारी है।