Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
14-Oct-2023

बॉक्स ऑफिस पर दिखेगा अब तक का सबसे बड़ा क्लैश क्लैश की खबर ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ाई शाहरुख खान अभिनीत फिल्म डंकी अपनी रिलीज को लेकर सुर्खियों में हैं। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी यह मूवी 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि इसी बीच साउथ सुपरस्टार प्रभास ने भी अपनी फिल्म सालार: पार्ट 1 सीजफायर की रिलीज के लिए यही तारीख चुनी। दोनों बड़े सुपरस्टार्स की फिल्मों के बीच क्लैश की खबर ने सोशल मीडिया की हलचल बढ़ाई हुई है। कुछ कुछ होता है कि 25वीं एनिवर्सरी का जश्न शुरू बॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्मों में से एक ‘कुछ कुछ हाेता है’ 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई थी। शाहरुख खान काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर इस फिल्म को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं। करण जौहर की यह डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। कई अवॉर्ड्स समेत इसने 8 फिल्म फेयर अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज विक्की कौशल की फिल्म सैम बहादुर का टीजर रिलीज हो गया है. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में विक्की दमदार लगे हैं. लुक एक्सप्रेशन फौजी एटीट्यूड से लेकर डायलॉग डिलीवरी तक सैम मानेकशॉ के किरदार में खुद को ढालने के लिए विक्की की मेहनत टीजर में साफ झलकती है।