Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
13-Oct-2023

जाह्नवी कपूर का बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल मुंह छुपाया जाह्नवी कपूर का वीडियो वायरल मुंह छुपाया जाह्नवी कपूर को हाल ही में रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के घर के बाहर देखा गया। वे अपनी गाड़ी में दिखीं। जब पैपराजी फोटो क्लिक करने लगी तो जाह्नवी ने हंसते हुए अपना मुंह छुपाया। ​​​​​पैप्स ने भी एक्ट्रेस से मजाक किया। उन्होंने कहा- जाह्नवी जीशर्मा गईं क्या। भैरवी वैद्य का 67 साल की उम्र में निधन सीरियल नीमा डेन्जोंगपा में दिखीं एक्ट्रेस भैरवी वैद्य का निधन हो गया है. 67 साल की एक्ट्रेस की मौत की खबर उनकी को-स्टार सुरभि दास ने कंफर्म की है. भैरवी पिछले 45 सालों से एक्टिंग फील्ड में काम कर रही थीं. वो कई गुजराती हिंदी फिल्मों और टीवी शोज में दिखी थीं. उल्टा-चश्मा में सिख के गले में डाला टायर फेमस टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा पर भी कॉन्ट्रोवर्सी खड़ी हो गई है। नाटक के एक सीन में सिख युवक के गले में टायर डालने का सीन दिखाया गया है। जिस पर सिख संगठनों ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। सिख संगठनों का कहना है कि नाटक में सिख व्यक्ति के गले में टायर डालने का सीन फिल्मा कर सिखों को 1984 सिख विरोधी दंगा याद करवाने की कोशिश की गई है। मांग में सिंदूर लगाए दिखीं परिणीति मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह परिणीति चोपड़ा को देखा गया। एक्ट्रेस मांग में सिंदूर लगाए दिखीं। उन्होंने व्हाइट टी-शर्ट के साथ ब्लू जींस पहना हुआ था परिणीति ने पैपराजी से बातचीत भी की। जब पैपराजी ने कहा- कभी आइये हमारे जीजू के साथ तो परिणीति हंसने लगीं।