प्रेग्नेंसी में रुबीना दिलैक ने किया वर्कआउट शादी के 6 साल बाद बनेंगी मां टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक जल्द ही मां बनने वाली हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को इस बात की जानकारी दी थी। अब हालही में रुबीना ने अपना एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें वह प्रेग्नेंसी में भी एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं। एयरफोर्स के यूनिफॉर्म में दिखीं कंगना एक्ट्रेस कंगना रनोट स्टार स्पोर्ट्स शो के वर्ल्ड कप प्री शो में नजर आईं। इस दौरान वो एयरफोर्स की यूनिफॉर्म में दिखाई दीं। एक्ट्रेस वहां अपनी फिल्म तेजस का प्रमोशन करने पहुंची थी। कंगना अपनी फिल्म का प्रमोशन जोरों से कर रही हैं। फिल्म तेजस 28 अक्टूबर को रिलीज होगी। अमिताभ के जन्मदिन पर फैंस ने अलग अंदाज में जलसा के बाहर मनाया जश्न बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के 81वां बर्थडे के मौके पर अमिताभ के फैंस उनके घर जलसा के बाहर इकट्ठा हुए हैं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें प्रशंसकों को कुली शहंशाह जैसे अभिनेता द्वारा निभाए गए किरदारों के लुक में देखा गया। ये सभी बिग बी की एक झलक पाने के लिए वहां पहुंचे थे 87 साल की उम्र में एक्सरसाइज करते दिखे धर्मेंद्र दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र 87 साल की उम्र में साइकिल पर वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने सोशल हैंडल अकाउंट पर अपना एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो शेयर किया है जिसे सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। बता दें हाल ही में धर्मेंद्र अमेरिका से लौटे हैं।