जुम्मा- चुम्मा पर कियारा आडवाणी के साथ थिरके शाहिद कपूर: शाहिद कपूर कियारा आडवाणी वरुण धवन टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडीज समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स दोहा के इवेंट एंटरटेनर नंबर 1 के लिए पहुंचे हैं जहां वह परफॉर्म करेंगे। इसी बीच शाहिद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह अमिताभ बच्चन के आईकॉनिक सॉन्ग जुम्मा- चुम्मा पर डांस करते हुए नजर आए। शरद केलकर ने एयरपोर्ट पर जन्मदिन मनाया देर रात मुंबई एयरपोर्ट में कई सेलिब्रिटीज को देखा गया। ईशा कोप्पिकर करिश्मा कपूर और शरद केलकर नजर आए। 7 अक्टूबर यानी आज शरद केलकर का बर्थडे है। उन्होंने मीडिया कर्मियों के साथ केक कट किया और अपना बर्थडे मनाया। फिल्म दोनों से राजवीर-पलोमा ने किया डेब्यू 5 अक्टूबर को फिल्म दोनों रिलीज हुई है। इस फिल्म से सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लन की बेटी पलोमा ने बॉलीवुड में कदम रखा है। राजवीर जहां 29 साल के हैं। वहीं पलोमा की उम्र 21 साल है। इस फिल्म को बनाने वाले डायरेक्टर अवनीश मैंने प्यार किया समेत कई हिट फिल्में बना चुके सूरज बड़जात्या के बेटे हैं।