Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
06-Oct-2023

ग्रेजुएशन में गलत सब्जेक्ट का चुनाव कर लिया अमिताभ बच्चन ने खुलाया किया है कि B.Sc के पेपर में वो फेल हो गए थे। बिग बी ने कहा कि ग्रेजुएशन में उन्होंने गलत सब्जेक्ट का चुनाव कर लिया था जिस कारण उन्हें ये दिक्कत हुई। इस वक्त बिग बी कौन बनेगा करोड़पति के 15वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं। शो के 1000वें एपिसोड में उन्होंने ये किस्सा शेयर किया है। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो इस का शो का हिस्सा कैसे बने। माहिरा खान ने शेयर की प्री-वेडिंग रस्मों की तस्वीरें पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिर खान ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने निकाह से पहले की रस्मों की तस्वीरें साझा की। इनके साथ महिरा ने अपने परिवार के लिए बेहद इमोशनल कैप्शन भी साझा किया। माहिरा ने लिखा- ‘मेरी मां की एक इच्छा थी। शादी के शुरुआत दुआ से करें। मेरी खूबसूरत अम्मा जो व्हील चेयर पर हैं उन्हें देखकर किसी को भी लगेगा कि वह बहुत कुछ नहीं कर सकती हैं एक्टर विशाल वाले केस में CBI ने FIR दर्ज कर ली एक्टर विशाल वाले केस में CBI ने FIR दर्ज कर ली है। CBI ने सेंसर बोर्ड के एक अधिकारी सहित तीन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है। इन तीनों में मर्लिन मेनागा जीजा रामदास और राजन एम शामिल जैसे लोगों का नाम सामने आया है। हालांकि CBI ने सेंसर बोर्ड के उस अधिकारी का नाम नहीं बताया है।