आयुष छात्रों ने एक बार फिर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। जबलपुर सहित प्रदेश के 7 आयुष महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने 4 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल शुरू कर दी है। दमोहनाका से गोहलपुर तक बनने जा रहे फ्लाई ओवर में भूमि अधिग्रहण के मामले को लेकर उस समय नया पेच सामने आ गया जब स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि फ्लाई ओवर की जद में आने वाले मकानों की रजिस्ट्री उनके नाम पर होने के बावजूद अज्ञात लोगों द्वारा खसरे में अपना नाम चढ़ा लिया गया है। इसके बाद इन लोगों को यह चिंता सताने लगी कि अगर सरकार मुआवजा देती है तो वह उन्हीं लोगों को देगी जिनके खसरे में नाम है। स्थानीयजनों ने तत्काल इस बात की शिकायत उत्तर मध्य विधानसभा क्षेत्र विधायक विनय सक्सेना से की और मौके पर पहुंचकर विधायक सक्सेना ने सारी हकीकत जानी और कलेक्टर से इस संबंध में चर्चा की और क्षेत्रीय जनों को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही उनकी समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। जबलपुर में अंजुमन वक्फ की सम्प्पति के बारे में फर्जी और झूठी अपवाह फैलाने वालो के खिलाफ अंजुमन वक्फ ने अपराध दर्ज करने की बात कही है। अंजुमन वक्फ द्वारा एक प्रेस वार्ता के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है। वक्फ के लोगों ने बताया की कुछ लोग सोशल मीडिया पर अंजुमन वक्फ और मध्यप्रदेश वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के खिलाफ जूठा इल्जाम लगा रहे है। वक्फ ने इस झूठे आरोपों के चलते अब पुलिस प्रशासन का सहयोग मांग कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है। पनागर थाना क्षेत्र स्थित शासकीय विद्यालय में एक नवमी कक्षा की छात्रा को यह कहकर प्राचार्य द्वारा टीसी दी जा रही थी है कि उसका नामांकन नहीं हो रहा है और वह दोबारा कक्षा नवमी में अन्य स्कूल मै एडमिशन ले। माता-पिता द्वारा स्कूल में जाकर जानकारी ली गई तो प्रचार्या ने किसी भी प्रकार की मदद करने से साफ मना कर दिया और बच्ची का अन्य स्कूलों में कक्षा नवमी में एडमिशन करवा कर पढ़ाई आगे करवाने की सलाह दे दी। परेशान पिता कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंचे और अपनी बच्ची का भविष्य बचाने की कलेक्टर से गुहार लगाई।