रखपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नागपाल गार्डन के पास सड़क किनारे गाय के बछड़े का कटा सिर मिलने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।सुबह यह दृश्य देखते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई और भारी भीड़ मौके पर जुट गई।सूचना पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता पहुंचे और इसे असामाजिक तत्वों की साजिश बताते हुए तीखा विरोध जताया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बछड़े के कटे सिर को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और जांच शुरू की। आकाश एजुकेशनल सर्विसेज़ लिमिटेड ने भारतीय सेना के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।इस समझौते के तहत सेवारत सेवानिवृत्त सैनिकों और उनके परिवारों को शैक्षणिक सहायता मिलेगी।देशभर के आकाश केंद्रों पर सेना से जुड़े विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप और विशेष छूट दी जाएगी।शहीद सैनिकों और वीरता पुरस्कार विजेताओं के बच्चों को 100% तक ट्यूशन फ़ीस में छूट का प्रावधान है।एईएसएल ने इसे सैनिकों के त्याग के सम्मान में शिक्षा और भविष्य निर्माण की पहल बताया है। जबलपुर में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ती मौतों को लेकर सड़क सुरक्षा पर मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में लगभग 630 सड़क दुर्घटना मौतें दर्ज की गई हैं।ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सड़क एजेंसियों के माध्यम से सुधार और दीर्घकालीन योजनाओं पर काम किया जा रहा है।हेलमेट सीट बेल्ट और ओवरस्पीडिंग को लेकर जागरूकता और सख्त इंफोर्समेंट जारी है।पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं में कमी लाने की अपील की है। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 15 लाख गैलन टंकी निर्माण योजना में नियमों की खुली अनदेखी सामने आ रही है।नियमों के अनुसार निर्माण कार्य में आरएमसी प्लांट या ट्रांजिट मिक्सर से एम-25 ग्रेड कंक्रीट का उपयोग अनिवार्य है।इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा छोटे मिक्सर से कंक्रीट डालने का आरोप है जबकि विशेषज्ञों के अनुसार इस ग्रेड की कंक्रीट छोटे मिक्सर में बनना संभव नहीं है।पूर्व में नियम उल्लंघन पर काम रुकवाया गया था लेकिन सोमवार सुबह फिर से वही प्रक्रिया अपनाते हुए कार्य शुरू कर दिया गया। महाकौशल जनप्रतिनिधि विचार मंच द्वारा ग्वारीघाट स्थित कार्यालय में नववर्ष मिलन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में जबलपुर एवं प्रदेश की जनसमस्याओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।शिक्षण संस्थानों व अस्पतालों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलन की रूपरेखा तय की गई।