Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
04-Oct-2023

एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट! स्विस कपल की मौत स्वदेश फेम एक्ट्रेस गायत्री का इटली में एक्सीडेंट शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘स्वदेश’ में नजर आई एक्ट्रेस गायत्री जाेशी का इटली में कार एक्सीडेंट हो गया है। जिस वक्त यह हादसा हुआ गायत्री अपने पति विवेक ओबेरॉय के साथ ट्रैवल कर रही थीं। एक्सीडेंट के बाद उनकी कार एक कैम्पर वैन और एक दूसरी कार से टकराई। इस हादसे में गायत्री और उनके पति तो बच गए पर जिस कार से वो टकराईं उसमें ट्रैवल करने वाले स्विस कपल की मौत हो गई। मैदान के बजट ने उड़ाई बोनी कपूर की नींद बोनी कपूर के बैनर तले बन रही फिल्म ‘मैदान’ बीते तीन सालों में 8 बार टल चुकी है। अजय देवगन स्टारर इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म की शूटिंग 2019 के अंत तक पूरी हो गई थी पर किसी ना किसी वजह से यह अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। अब एक इंटरव्यू में बोनी ने इस मेगा बजट फिल्म के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि यह फिल्म पैंडेमिक की वजह से टली और अब टलती ही जा रही है। इतना डिले होने के बाद भी मुझे इंश्योरेंस कम्पनी से ढंग का अमाउंट नहीं मिला। इम्तियाज अली बोले-मेरे पास अभी फिल्म की कहानी नहीं फिल्ममेकर इम्तियाज अली ने साफ कर दिया है कि वो फिलहाल जब वी मेट का सीक्वल नहीं बना रहे हैं। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज से जब वी मेट 2 के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा मैंने कई जगह ये रिपोर्ट्स और आर्टिकल पढ़े। किसी ने इन्हें पब्लिश करने से पहले मुझसे नहीं पूछा इसलिए मुझे समझ नहीं आ रहा कि क्या करूं। मेरे पास जब वी मेट 2 की स्टोरी नहीं है तो अभी मैं तो कोई सीक्वल नहीं बना रहा हूं। आगे देखेंगे क्या होता है।