CM शिवराज ने पूछा- चुनाव लड़ूं या नहीं ? पातालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे MP के CM शिवराज सिंह चौहान ने अपने बयान से रोज रोज नई आशंकाओं को जन्म दे रहे हैं। शिवराज ने मंगलवार को अपने गृह जिले सीहोर के पातालेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए भूमिपूजन करने पहुंचे। यहां जनसभा में वे भावुक हो गए। उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से पहले तो पूछा कि चुनाव लडूं कि नहीं लड़ूं। यहां से चुनाव लडूं या ना लड़ूं। सीएम की यह बात सुनकर सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने मामा-मामा के नारे लगाए। CM शिवराज के बयान पर पूर्व CM कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा मप्र के मुख्यमंत्री की विडंबना तो देखिए कि अब वे मंचों से अपने जाने की बात खुद ही करने लगे हैं। ये भाजपाई राजनीति का अजब दौर है जब खुद ही वे अपना विदाई समारोह आयोजित कर रहे हैं। सतना में तीन मंजिला इमारत गिरी एक की मौत सतना में मंगलवार रात करीब सवा 10 बजे एक तीन मंजिला इमारत गिर गई। मलबे में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के वक्त बिल्डिंग में 8 लोग मौजूद थे। इनमें से 5 पहले ही बाहर निकल गए। दो को रेस्क्यू टीम ने निकाला। एक मजदूर मलबे में ही दबा रह गया था जिसका शव 5 घंटे बाद करीब साढ़े 3 बजे निकाला जा सका। ग्वालियर में 100 स्टूडेंट फूड पॉइजनिंग से बीमार ग्वालियर के लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजिकल एजुकेशन (LNIPE) में मंगलवार शाम 100 स्टूडेंट्स फूड पॉइजनिंग की वजह से बीमार पड़ गए। हालत इतनी खराब हो गई कि छात्र-छात्राओं को जयारोग्य हॉस्पिटल (JAH) में भर्ती कराना पड़ा। शाम 7 बजे के आसपास शुरू हुआ भर्ती कराने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। इनमें 7 की हालत गंभीर है। विधानसभा चुनाव की पहली सूची के नामों पर मंथन कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अरुण यादव अजय सिंह सुरेश पचौरी डॉ. गोविंद सिंह कमलेश्वर पटेल समेत सभी प्रमुख नेता भी चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और विवेक तन्खा को चुनाव नहीं लड़ाया जाएगा। सूत्रों की माने तो दिल्ली में मंगलवार को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस बैठक में विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची के नामों पर मंथन किया गया।