Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Oct-2023

कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता उमा बोलीं-कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में फिर माई का लाल की एंट्री हो गई है। इस बार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा है कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता। 2018 के चुनाव में माई का लाल का मुद्दा बीजेपी के लिए परेशानी का सबब बना था। पूर्व मुख्यमंत्री भोपाल के रवीन्द्र भवन में आयोजित गौ-रक्षा सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। इंदौर में गौड़ परिवार पर गुंडागर्दी के आरोप इंदौर विधानसभा क्षेत्र 4 की भाजपा विधायक मालिनी गौड़ और उनके परिवार के खिलाफ सियासत गरमा गई है। पहले भोपाल में विरोध दर्ज कराया। मुख्यमंत्री के सामने भी एक खेमे ने प्रदर्शन किया है। राज्यसभा के पूर्व सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता मेघराज जैन भी गौड़ फैमिली पर गुंडागर्दी के आरोप लगा चुके हैं। रीवा-शहडोल संभाग में दो दिन तेज बारिश मध्यप्रदेश के रीवा और शहडोल संभाग में अगले दो दिन यानी 3-4 अक्टूबर को तेज बारिश के आसार हैं। बारिश का सिस्टम एक्टिव होने से ऐसा होगा। वहीं 4 से 5 दिन में प्रदेशभर से मानसून की विदाई हो जाएगी। 15 अक्टूबर से रात का तापमान 18 से 20 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इससे रात में गुलाबी ठंड का अहसास होने लगेगा। विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी आम आदमी पार्टी ने विधानसभा प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। देर रात जारी हुई सूची में पूर्व पार्षद मो.सऊद को भोपाल उत्तर सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।