सनी-आमिर की फिल्म को मिला बड़ा ऑफर एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के एक्सक्लूसिव राइट्स के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सनी देओल और आमिर खान को 95 करोड़ रुपए का ऑफर दिया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल तक शुरू हो सकती है। हालांकि अभी तक इस मामले में सनी देओल ने कोई फैसला नहीं लिया है। कहा जा रहा है कि आमिर और सनी 19 अक्टूबर को अपने इस कोलैबोरेशन के बारे में अनाउंस करेंगे। ‘तेजस’ का टीजर एयरफोर्स पायलट के रोल में कंगना एक्ट्रेस कंगना रनोट की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस का टीजर रिलीज हो गया है। कंगना वायुसेना की पायलट बनी नजर आ रही हैं। टीजर की शुरुआत कंगना के सीक्वेंस से शुरू होती है। एयरफोर्स की वर्दी में उनका लुक काफी दमदार लग रहा है। कंगना एयरफोर्स की पायलट तेजस गिल के रोल में हैं। फैमिली लंच पर गए बिपाशा-करणरेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर को रविवार को एक रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया जहां कपल साथ वक्त बिताते नजर आया। इस दौरान बिपाशा-करण के साथ उनकी बेटी देवी भी नजर आईं बिपाशा ने उन्हें गोद में लिया था। कपल ने बेटी के साथ पैपराजी के सामने पोज दिए। हालांकि उन्होंने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया।