Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Oct-2023

शिवराज बोले जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें। जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें ऐसा भैया मिलेगा नहीं। जब मैं चला जाऊंगा तब याद आऊंगा तुम्हें। ये कहना है सीएम शिवराज सिंह चौहान का। वे रविवार को अपने गृह जिले सीहोर के लाड़कुई में एक सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेरे लिए राजनीति का अर्थ जनता की सेवा है और जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। एमपी में अक्टूबर के पहले हफ्ते बूंदाबांदी के आसार मध्यप्रदेश में मानसून विदाई की ओर है। अक्टूबर पोस्ट मानसून सीजन में गिना जाता है। इस बार इस महीने मिला-जुला मौसम रहने के आसार हैं। दिन में तीखी धूप तो देर रात के बाद या तड़के हल्की ठंडक बनी रह सकती है। अक्टूबर के पहले हफ्ते दो या तीन दिन हल्के बादल भी छाने की संभावना है। खरगोन में एक कैदी की मौत पर हंगामा हो गया खरगोन में एक कैदी की मौत पर हंगामा हो गया। गुस्साए परिजन करीब 4 घंटे तक कलेक्टर ऑफिस के सामने प्रदर्शन करते रहे। आरोप लगाया कि जेलर की मारपीट से उसकी मौत हुई है। इस बीच मौत से पहले का युवक का वीडियो सामने आया है। जिसमें वह जेलर पर मारपीट करने और इलाज नहीं करवाने का आरोप लगा रहा है। चुनाव से पहले बिजली कर्मचारियों का बड़ा प्रदर्शन विधानसभा चुनाव से पहले बिजली कर्मचारियों ने बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। 6 अक्टूबर से बिजली कर्मचारी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाएंगे जबकि सोमवार को वे गांधी प्रतिमा के सामने उपवास और भजन-कीर्तन करेंगे। विदिशा से भोपाल आ रही कांग्रेस की यात्रा को पुलिस ने रोका विदिशा से भोपाल आ रही कांग्रेस की संविधान बचाओ-लोकतंत्र बचाओ यात्रा को पुलिस ने सोमवार को लांबाखेड़ा में रोक दिया। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मौके पर पहुंचे। आदिवासी नेता सुनील आदिवासी के नेतृत्व में निकल रही इस यात्रा में दिग्विजय को रोशनपुरा से शामिल होना था लेकिन पुलिस के रोकने की वजह से वे करोंद चौराहे से लांबाखेड़ा के बीच यात्रा में पहुंच गए। दिग्विजय ने पुलिसकर्मियों से कहा कि यात्रा को यदि रोशनपुरा चौराहे तक नहीं जाने दिया गया तो वे यहीं धरना देंगे।