रणबीर कपूर ने खास अंदाज में मनाया 41वां बर्थडे रणबीर कपूर ने 28 सितंबर यानी गुरुवार को अपना 41वां बर्थडे मनाया। इस मौके पर एक्टर ने फैंस से आकर मुलाकात की और उनके साथ अपना बर्थडे केक कट किया। विवेक अग्निहोत्री पर लीगल एक्शन लेने के मूड में थरूर गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री मुश्किल में फंसते नजर आ रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में विवेक ने कहा था कि कोरोना काल में कॉन्स्टिट्यूशनल पोस्ट पर बैठे गई लोगों ने विदेशी वैक्सीन का प्रमोशन करने के लिए रिश्वत ली थी। तमिल एक्टर विशाल ने सेंसर बोर्ड पर लगाए आरोप तमिल एक्टर विशाल ने CBFC (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) मुंबई के अफसरों पर रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। विशाल की फिल्म ‘मार्क एंटनी’ 15 सितंबर को ही रिलीज हुई है। ये तमिल भाषा की साइंस फिक्शन फिल्म है। उनका आरोप है कि इसी फिल्म के हिंदी वर्जन को सेंसर से पास करवाने के लिए उन्हें अफसरों को 6.5 लाख रुपए की रिश्वत देनी पड़ी। विशाल ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो जारी कर ये सारे आरोप लगाए हैं।