MP में बस का पुलिया से नदी में गिरने का VIDEO एक यात्री बस टायर फटने के बाद बेकाबू MP के खरगोन में एक यात्री बस टायर फटने के बाद बेकाबू होकर पुलिया से नदी में जा गिरी। यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहां पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बाहर निकाला। हादसा खरगोन-सनावद मार्ग पर गुरुवार शाम 5 बजे के करीब हुआ। इसमें ड्राइवर समेत 8 यात्री घायल हो गए। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। कल से बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा मध्यप्रदेश में कल से बारिश का नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा। इससे जबलपुर शहडोल और रीवा संभाग में मध्यम से तेज बारिश होगी। हालांकि भोपाल उज्जैन और इंदौर संभाग में सिस्टम का असर दिखाई नहीं देगा। कांग्रेस विधायक कल्पना वर्मा के साथ अभद्रता सतना जिले के रैगांव क्षेत्र से कांग्रेस की महिला विधायक कल्पना वर्मा के साथ जनसंपर्क कार्यक्रम में अभद्रता की गई और उनका हाथ पकड़ने का भी प्रयास किया गया। इतना ही नहीं उनकी महिला सहायक के साथ भी धक्का मुक्की हुई। बड़ी बात यह कि सार्वजनिक तौर पर ये हरकतें किसी और ने नहीं बल्कि रैगांव क्षेत्र के कांग्रेसी नेता मनोज बागरी बबलू ने ही की। विधायक ने कांग्रेसी नेता के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है। हॉकफोर्स ने 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया बालाघाट में हॉकफोर्स ने 14 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया। जानकारी के अनुसार टाडा दडेकसा दलम का सक्रिय सदस्य कमलु (25) का आज (शुक्रवार) हॉकफोर्स से आमना-सामना हो गया। इसमें कमलु की मौत हो गई। बता दें नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हॉकफोर्स लगातार कार्रवाई कर रही है। पूरी खबर पढ़ें बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने कई खुलासे उज्जैन में 15 साल की बच्ची से रेप के मामले में पुलिस ने कई खुलासे किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी भरत सोनी ने रेलवे स्टेशन के सामने से बच्ची को ऑटो में बैठाया था। वह उसे जीवन खेड़ी ले गया। जहां बच्ची के साथ दरिंदगी की। पुलिस ने इस मामले में करीब सौ से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। 700 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तब कहीं जाकर आरोपी तक पहुंची।