एनिमल का टीजर आउट नेवरसीन अवतार में दिखे रणबीर कपूर रणबीर कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म एनिमल का टीजर रिलीज हो गया है। रणबीर पहली बार एक डिफरेंट लुक के साथ दिखाई देंगे। अनिल कपूर ने उनके पिता की भूमिका निभाई है। टीजर में बाप-बेटे का फेस ऑफ देखने को मिलेगा दोनों के बीच फेस ऑफ की वजह क्या है क्या इसके पीछे कोई इतिहास है। टीजर में कुछ यही दिखाने की कोशिश की गई है। शाहरुख बोले-डंकी की रिलीज डेट फिक्स: शाहरुख खान ने कंफर्म कर दिया है कि फिल्म डंकी की रिलीज डेट में कोई बदलाव नहीं होगा। शाहरुख ने बुधवार को ASK SRK का एक सेशन किया। इस दौरान एक फैन ने पूछा कि क्या डंकी की रिलीज डेट फिक्स है। जवाब में शाहरुख ने मजाकियां अंदाज में लिखा- डंकी फिक्स ही है क्या करूं अब माथे पर गुदवा लूं क्या। जाहिर है कि डंकी 22 दिसंबर 2023 को रिलीज के लिए शेड्यूल है। दिव्या खोसला कुमार हुईं इमोशनल फिल्म यारियां-2 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ये फिल्म मलयालम मूवी बैंगलोर डेज का रीमेक है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान दिव्या खोसला कुमार भावुक हुईं। उन्होंने अपनी मुंबई की जर्नी शेयर की। मीडिया से कहा मेरी मम्मी मानती थीं कि राधिका-विनय मुझे स्क्रीन पर सबसे अच्छा प्रेजेंट करते हैं। जब मम्मी फिल्म के सेट पर आई थीं तब उन्होंने मेरे लुक की बहुत तारीफ की थी।