परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का वीडियो वायरल वरमाला के बाद राघव-परिणीति ने किया डांस वरमाला के बाद राघव-परिणीति ने किया डांस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को उदयपुर के द लीला पैलेस में हुई है। कपल की शादी और तमाम फंक्शन्स को काफी प्राइवेट रखा गया था। इसी बीच दोनों की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें परिणीति और राघव छाता लेकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। शूटिंग के लिए इटली रवाना हुए ऋतिक रोशन ऋतिक रोशन इन दिनों सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म फाइटर की शूटिंग में व्यस्त हैं। अब वह इसी सिलसिले में इटली के लिए रवाना हुए हैं। सोमवार को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां ऋतिक ऑल ब्लैक लुक में नजर आए। स्टारकास्ट और उनके स्टाइल की फोटोज वायरल ‘फुकरे 3’ की स्क्रीनिंग में फिल्म की स्टारकास्ट और कई बॉलीवुड सितारे नजर आए। फिल्म 28 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली है। सोशल मीडिया पर फिल्म के स्टारकास्ट और उनके स्टाइल की फोटोज वायरल हो रही हैं।