गणेश चतुर्थी के मौके पर इंडस्ट्रियलिस्ट मुकेश अंबानी ने अपने बंगले पर सेलिब्रेशन आयोजित किया गया। इस मौके पर सिर्फ बॉलीवुड सेलेब्स ही नहीं बल्कि कई बड़े पॉलिटिशियन और क्रिकेटर्स भी नजर आए इवेंट के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं जिनमें से एक वीडियो में किक्रेटर हार्दिक पंड्या ने शाहिद कपूर को फोटोबाॅम्ब कर दिया। मैडम तुसाद में रखा जाएगा अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू अल्लू अर्जुन इस समय इंडिया के सबसे डिमांडिंग एक्टर में से एक हैं। बीते दिनों एक्टर को उनकी फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के लिए नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था। इसके अलावा अल्लू जल्द ही फिल्म के सीक्वल पुष्पा :द रूल में भी नजर आएंगे। वहीं अब हाल ही में खबरें आ रही हैं कि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में अल्लू अर्जुन का वैक्स स्टैच्यू लगाया जाएगा। बाहुबली के कारण फेल हुई मेरी प्यारी बिंदू परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। साथ ही 6 अक्टूबर को उनकी फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ भी रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं। वहीं हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान परिणीति ने अपनी 6 साल साल पुरानी फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदू’ का जिक्र किया है। टीवी सेलेब्स ने घर पर बनाई इको-फ्रेंडली गणपति पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी महसूस करते हुए टेलीविजन जगत की कई हस्तियां हैं जो अपने इको-फ्रेंडली गणपति बप्पा की मूर्तियां खुद बनाते और तराशते हैं। इस साल भी दीपिका सिंह राकेश बापट ऋत्विक धनजानी स्मृति कालरा समेत कई अन्य हस्तियों ने अपने हिसाब से मूर्तियां बनाई हैं।