Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
12-Sep-2023

धर्मेंद्र को ट्रीटमेंट के लिए US लेकर गए सनी सनी देओल अपने पिता और वेटेरन एक्टर धर्मेंद्र को मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए US लेकर गए हैं। सनी अपने पिता के साथ US में करीब 15-20 दिनों तक रहेंगे। धर्मेंद्र को ऐज-रिलेटेड प्रॉब्लम्स की वजह से ट्रीटमेंट के लिए US ले जाया गया है। धर्मेंद्र 87 साल के हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जब तक US में धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट चलेगा तब तक सनी देओल वहां उनके साथ ही रहेंगे। पूजा बोलीं- रोज बिग बॉस देखती थीं आलिया भट्ट पूजा भट्ट को हाल ही में रियलिटी शो बिग बॉस OTT के दूसरे सीजन में देखा गया था। उन्होंने टॉप फाइनलिस्ट में अपनी जगह भी बनाई थी। शो से बाहर निकलने के बाद पूजा ने अपनी लाइफ और फैमिली से जुड़े कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी सौतेली बहन आलिया भट्ट के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की। पूजा ने बताया कि बिग बॉस में रहने के बाद से वह और आलिया और करीब आ गए हैं। उन्होंने आलिया की बेटी राहा और पति रणबीर कपूर के बारे में भी बात की। पिता की याद में पंकज ने शुरू की स्कूल लाइब्रेरी एक्टर पंकज त्रिपाठी बीते दिनों बिहार के गोपालगंज स्थित अपने गांव बेलसंड में थे। 21 अगस्त को पंकज के पिता का 99 वर्ष की उम्र में स्वर्गवास हुआ था। 1 सितंबर को पिता का श्राद्धकर्म सम्पन्न करने के बाद पंकज अपने गांव से वाराणसी गए थे। वहां से लौटने के बाद से ही वे अपने गांव के स्कूल संवारने में लगे हुए थे। दरअसल पंकज ने अपने पिता की याद में गांव में स्थित एक हायर सेकेंडरी स्कूल में बुक लाइब्रेरी खोली है। इस लाइब्रेरी में रोचक और प्रेरणादायक कहानियों की किताबों के अलावा अन्य सिलेबस से जुड़ी किताबों का भी संग्रह किया गया है।