Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
06-Sep-2023

सनी देओल के बेटे करण ने छुए शाहरुख के पैर किंग खान ने प्यार से गाल पर हाथ फेरा शनिवार को मुंबई में देओल परिवार द्वारा गदर 2 की सक्सेस पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी में तीनों खान्स ने शिरकत की थी। इस बीच सनी देओल के बेटे करण देओल और शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें करण शाहरुख के पैर छूते हुए नजर आ रहे हैं। ईशा देओल के बंगले में है स्पेशल डांस हॉल: एक्टर-प्रोड्यूसर ईशा देओल ने हाल ही में बॉलीवुड बबल को अपने मुंबई के जुहू स्थित बंगले का टूर दिया। इस घर में एक्ट्रेस अपनी मां हेमा मालिनी और अपने परिवार के साथ रहती हैं। इनके घर में चारों तरफ हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की तस्वीरें लगी हुई हैं इसके अलावा सोफे पर रखे कुशंस को भी धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की कस्टमाइज्ड तस्वीरों से सजाया गया है। सचिन ने जयसूर्या-मुरलीधरन के साथ लॉन्च किया 800 का ट्रेलर श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन की बायोपिक ‘800’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस ट्रेलर को मुंबई में हुए एक इवेंट में सचिन तेंदुलकर ने लॉन्च किया। इस मौके पर पूर्व श्रीलंकाई कप्तान सनथ जयसूर्या भी मौजूद रहे फिल्म में मुरलीधरन का रोल एक्टर मधुर मित्तल निभा रहे हैं। फुकरे-3 ट्रेलर रिलीज: भोली पंजाबन के खिलाफ खड़े होंगे चूचा कॉमेडी फिल्म ‘फुकरे’ के मेकर्स ने फिल्म के थर्ड पार्ट फुकरे-3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में एक बार फिर पुलकित सम्राट मनजोत सिंह वरुण शर्मा की जोड़ी सबको हंसाएगी। ऋचा चड्ढा भी बोली पंजाबन बनकर लौट आई हैं। फिल्म में पंकज त्रिपाठी कॉमेडी का जबरदस्त तड़का लगाते हुए नजर आए।