Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Sep-2023

फिल्म रिलीज से पहले तिरुपति दर्शन करने पहुंचे शाहरुख खान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म की रिलीज से पहले तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। उनकी इस विजिट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं इस दौरान शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना मैनेजर पूजा ददलानी और अपकमिंग फिल्म की को-स्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन भी नजर आए। करीना कपूर के ऊपर गिरते गिरते बचीं कियारा आडवाणी बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर हाल ही में मुंबई के एक इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें कियारा करीना के ऊपर गिरते- गिरते बचीं। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सोनू सूद ने मियामी बीच पर किया वर्कआउट बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जल्दी ही फिल्म फतेह में नजर आएंगे। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। सोनू ने हाल ही में अपना एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें वह बीच के किनारे वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर पहुंचे अथिया शेट्टी- केएल राहुल बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल हाल ही में कर्नाटक के घाटी सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। वीडियो में कपल काफी सिंपल लुक में दिखाई दे रहे हैं।