Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
31-Aug-2023

आ गया पठान से भी बड़ा तूफान शाहरुख के भौकाली लुक्स पर्दाफाड़ एक्शन शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर आ चुका है. इस ट्रेलर से पहले ही जनता की बहुत उम्मीदें थीं मगर ये उन उम्मीदों से भी ज्यादा दमदार नजर आ रहा है. शाहरुख के साथ उनकी गर्ल गैंग का विस्फोटक एक्शन फिल्म का स्केल विजुअल्स सबकुछ ऐसा है कि ट्रेलर देखने के बाद आपकी धडकनें बढ़ जाएंगी.जवान के ट्रेलर में वो पूरा विस्फोटक मसाला है जो बड़े पर्दे पर धमाका करने वाला है जवान रिलीज से पहले वैष्णो देवी पहुंचे शाहरुख: शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म जवान की रिलीज से पहले वैष्णो देवी दर्शन करने पहुंचे। वे नीले रंग की हुडी में थे उनका चेहरा पूरी तरह ढका दिख रहा है। उन्होंने चेहरे पर काले रंग का मास्क भी लगाया हुआ है शाहरुख के आस-पास सुरक्षाबलों का एक घेरा देखा जा सकता है। चेन्नई में शाहरुख खान का ग्रैंड वेलकम बुधवार को चेन्नई में जवान का ग्रैंड म्यूजिक लॉन्च इवेंट हुआ। शाहरुख खान विजय सेतुपति म्यूजिक कंपोजर अनिरुद्ध और डायरेक्टर एटली कुमार सहित फिल्म से जुड़े कई लोग वहां पहुंचे। इस इवेंट में शाहरुख खान का भव्य स्वागत किया गया यह इवेंट लोकल के कॉलेज में रखा गया था। वहां हजारों की संख्या में फैंस पहुंचे थे बंगाल CM ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को बांधी राखी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अमिताभ बच्चन से मिलने उनके बंगले जलसा पहुंचीं। ममता बिग बी को राखी बांधने आईं थीं। अमिताभ बच्चन के साथ रक्षा बंधन मनाने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि बच्चन परिवार देश में नंबर 1 है और आज उन्हें पूरे परिवार से मिलकर बहुत खुशी हुई। ममता बनर्जी ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न कहकर पुकारा। उन्होंने कहा- मैं आज बहुत खुश हूं। मैंने आज अमिताभ को राखी बांधी है।