Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
28-Aug-2023

लंच डेट पर पहुंचे मलाइका-अर्जुन ब्रेकअप की अफवाहों पर लगाया विराम बीते कई दिनों से यह चर्चा थी कि मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का ब्रेकअप हो गया है। इसी बीच रविवार को यह कपल मुंबई में एक रेस्टोरेंट में स्पॉट हुआ। दोनों वहां लंच डेट पर पहुंचे हुए थे दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसके साथ ही दोनों के ब्रेकअप की खबरों पर भी विराम लग गया है। रणबीर-आलिया की ट्रोलिंग के बीच सोनी राजदान ने लिखा पोस्ट आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक नोट लिखा। पोस्ट में सोनी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोग दूसरों की लाइफ के फैसले खुद ले लेते हैं। माना जा रहा है कि सोनी का यह पोस्ट बीते दिनों रणबीर-आलिया की ट्रोलिंग को लेकर हैं जहां आलिया ने कहा था कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाना नहीं पसंद है। सबसे तेज 450 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बनी गदर-2 सनी देओल की फिल्म गदर-2 ने रिलीज के 17वें दिन एक और रिकॉर्ड बनाया है। रविवार को इस फिल्म ने 16.10 करोड़ रुपए का बिजनेस किया इसके साथ ही यह इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज 450 करोड़ रुपए कमाने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म का टोटल कलेक्शन अब 456 करोड़ रुपए हो चुका है इससे पहले शाहरुख खान की ‘पठान’ ने 18 दिनों में यह कारनामा किया था। शाहरुख- सलमान के साथ अपनी केमिस्ट्री पर बोलीं सुष्मिता सुष्मिता सेन ने इन दिनों वेब सीरीज ताली को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब हाल ही में एक्ट्रेस ने शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपनी केमिस्ट्री को लेकर बात की है। एक्ट्रेस ने बताया है कि दोनों एक्टर्स से साथ उनकी एक खास केमिस्ट्री रही है। जहां सलमान के साथ उनकी केमिस्ट्री दोस्तों जैसी तो वहीं शाहरुख के साथ रोमांटिक केमिस्ट्री दिखती है।