Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
23-Aug-2023

बाहुबली 2 इंसेप्शन के लिए काम कर चुके डायरेक्टर्स हैं शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का एक्शन सीक्वेंस दुनियाभर से छह एक्शन डायरेक्टर्स ने मिलकर डिजाईन किया है। फिल्म 7 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी। इस टीम में एक्शन डायरेक्टर स्पाइरो रजाटोस यानिक बेन क्रेग मैक्रै काइचा कंपकडी सुनील रोड्रिग्स अनल अरासु का नाम शामिल है। यलो सलवार कुर्ता में दिखीं कियारा आडवाणी: कियारा आडवाणी को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह यलो सलवार कुर्ता में दिखाई दे रही हैं कियारा ने इस लुक को मैचिंग कोल्हापुरी के साथ पेयर किया और अपने बालों को खुला छोड़ा। मिनिमल मेकअप और काजल में एक्ट्रेस काफी अच्छी लग रही थीं। अलाया एफ के पेट में ट्रेनर ने मारे जोरदार पंच: बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया फर्नीचरवाला फिटनेस फ्रिक हैं। हाल ही में अलाया ने अपना फिटनेस रूटीन फैंस के साथ शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने अलग- अलग वर्कआउट वीडियोज शेयर करते हुए बताया की वह कैसे खुद को फिट रखती हैं। सचिन तेंदुलकर के सामने सैयामी खेर ने की बॉलिंग हाल ही में घूमर फेम एक्ट्रेस सैयामी खेर सचिन तेंदुलकर से मिलीं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अपनी स्पिन बॉलिंग स्किल भी दिखाई। इससे जुड़ा वीडियो सैयामी ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। सचिन तेंदुलकर सैयामी की बॉलिंग की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उन्होंने कभी भी ऐसी गेंद नहीं खेली है।