Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
19-Aug-2023

पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सुनील शेट्टी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहिद सुनील को अपनी फैमिली से भी मिलवाते हैं। वीडियो में शाहिद की बेटियां भी नजर आ रही हैं। दोनों की मुलाकात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। गदर-2 ने सिर्फ 8 दिन में कमाए ₹300 करोड़ गदर-2 ने 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म ने यह कारनामा रिलीज के आठवें दिन ही कर दिया है। शुक्रवार को फिल्म ने 20.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 305.13 करोड़ रुपए हो गया है। 300 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली गदर-2 सेकेंड फास्टेस्ट हिंदी फिल्म है। इसने 300 करोड़ का आंकड़ा छूने के लिए सिर्फ 8 दिन का समय लिया। इसके आगे बस शाहरुख खान की फिल्म पठान है। पठान ने 6 दिन में 300 करोड़ रुपए कमा लिए थे। गदर-2 की सक्सेस के बीच धर्मेंद्र का बड़ा बयान इन दिनों देओल फैमिली के पास जश्न मनाने के डबल रीजन हैं। जहां एक तरफ वेटरन एक्टर धर्मेंद्र की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं दूसरी तरफ उनके बेटे सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। इन सबके बीच धर्मेंद्र ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके परिवार को बॉलीवुड में कभी उनका ड्यू क्रेडिट नहीं मिला।