Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
16-Aug-2023

महेश भट्ट के गले लगाने पर बोलीं मनीषा रानी बिग बॉस OTT 2 की फाइनलिस्ट मनीषा रानी ने शो से बाहर आने के बाद डायरेक्टर महेश भट्ट को बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि महेश भट्ट उनके चाचा के जैसे हैं। दरअसल शो एक एपिसोड में महेश भट्ट बिग बॉस के घर में आए थे इस दौरान उन्होंने सभी कंटेस्टेंट से मुलाकात की थी। तब उन्होंने मनीषा रानी जिया शंकर को गले लगाया था साथ ही उनके हाथ पर किस भी किया था। फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज शारिब हाशमी शरमन जोशी और डेजी शाह स्टारर फिल्म ‘द घोस्ट ऑफ गांधी’ का टीजर रिलीज हो चुका है। इस टीजर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मेकर्स फिल्म के जरिए कोई नया कॉन्सेप्ट एक्सप्लोर कर रहे हैं। फिल्म में एक्टर सुरेंद्र राजन गांधी के किरदार में नजर आ रहे हैं। उन्होंने इससे पहले मुन्नाभाई एमबीबीएस में मकसूद भाई और लगे रहो मुन्ना भाई में लाइब्रेरियन का रोल प्ले किया था। गदर-2 की बंपर कमाई ने 250 सिंगल स्क्रीन थिएटर्स बचाए गदर-2 बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। फिल्म 5 दिन में 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। पहले पठान और अब गदर-2 इन दो फिल्मों की बंपर सक्सेस ने सबसे ज्यादा फायदा दिया है सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को। इन मास एंटरटेनर फिल्मों ने छोटे शहरों के दर्शकों को सिंगल स्क्रीन थिएटर तक खींचकर लाने का काम किया है।