Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
14-Aug-2023

ऐश्वर्या राय की बेटी का वीडियो हुआ वायरल! मेकअप लगाए स्कूल ड्रेस में दिखीं आराध्या बच्चन अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती या यूं कहें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। आराध्या का यह वीडियो उनके स्कूल में हुए किसी प्रोग्राम का लग रहा है जिसमें वह स्कूल यूनिफॉर्म में मेकअप लगाए नजर आ रही हैं। इस दौरान उनके हाथ में एक गिटार भी है। स्टार किड का यह वीडियो उनके एक फैन पेज ने शेयर किया है। रविवार को हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने कमाए 72 करोड़ रविवार का दिन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास रहा। सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रहीं बॉलीवुड की तीनों फिल्मों ‘गदर 2’ ‘OMG 2’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ ने रिकॉर्ड-तोड़ कमाई की। सिर्फ रविवार को ही इन तीनों फिल्मों ने मिलकर 72.50 करोड़ रुपए की कमाई की। इसके साथ ही यह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे ज्यादा कमाई करने वाला सिंगल डे भी बन गया। तंगी में पढ़ाई छोड़ी सड़कों पर पेन बेचे बॉलीवुड के टाॅप कॉमेडियन जॉनी लीवर आज 66 साल के हो चुके हैं। करीब 350 फिल्मों का हिस्सा रहे जॉनी कभी फिल्मों में नहीं आना चाहते थे। पहली फिल्म मिली तो डर की वजह से बुखार आ गया। क्रिश्चियन परिवार में जन्मे जॉनी का बचपन गरीबी में बीता। तंगी से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश भी की। आज इनकी कुल नेटवर्थ 227 करोड़ है।