Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
09-Aug-2023

10 अगस्त को सुपरस्टार रजनीकांत फिल्म जेलर के साथ दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। साउथ में फेस्टिवल जैसा माहौल है। जगह-जगह रजनीकांत के होर्डिंग्स लगाए गए हैं जिनका दूध से अभिषेक किया जा रहा है। 5 अगस्त से एडवांस बुकिंग शुरू हुई और देखते ही देखते तमिलनाडु कर्नाटक और आंध्रप्रदेश के कई शहरों में 15 अगस्त तक के सारे शो बुक हो गए। अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने की दोबारा शादी पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने अपने पति विक्की जैन के साथ दूसरी बार शादी की है। अंकिता ने वेडिंग का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने कैप्शन में लिखा फिर से शादी कर ली। सलमान खान स्टारर बॉडीगार्ड के डायरेक्टर सिद्दीकी का निधन मशहूर मलयालम फिल्ममेकर सिद्दीकी इस्माइल का निधन हो गया है। 63 साल के सिद्दीकी पिछले महीने कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में एडमिट हुए थे। यहां उनका लिवर ट्रीटमेंट चल रहा था। इसी दौरान मंगलवार शाम उन्हें हार्ट अटैक आ गया। सिद्दीकी को बॉलीवुड में सलमान खान की फिल्म बॉडीगार्ड का निर्देशन करने के लिए जाना जाता है। आशा भोसले बोलीं- मैं इंडस्ट्री की आखिरी मुगल हूं आशा भोसले सितंबर में 90 साल की हो जाएंगी। अगले महीने दुबई में उनका लाइव कॉन्सर्ट होने वाला है। इस कॉन्सर्ट से पहले आशा भोसले ने मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान लीजेंड्री सिंगर ने कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री की आखिरी मुगल हैं आशा भोसले ने कहा- मैं इंडस्ट्री के हर डायरेक्टर प्रोड्यूसर सिंगर और एक्टर के बारे में बता सकती हूं। अगर मैं चर्चा करने बैठूंगी तो दो से तीन दिन लग जाएंगे।