Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Aug-2023

नकली दवाओं पर रोक लगाने शासन प्रशासन द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही के बावजूद नकली दवाओं का कारोबार क्षेत्र में लगातार फल फूल रहा है जहां धड़ल्ले से लाखों रु के कीटनाशक दवाओं के नकली खाद का कारोबार चल रहा था शहर में की जा रही कार्यवाही के बाद अब इन नकली दवाओं का कारोबार करने वालों ने अब ग्रामीण क्षेत्र को अपना निशाना बनाया है जहां किराए से कमरा लेकर नकली दवाओं का कारोबार धड़ल्ले से चला रहे थे संयुक्त संचालक कृषि विभाग द्वारा गठित की गई टीम ने फिर एक नकली दवाओं का कारखाना पकड़ा। जहां नामीग्रामी सिंजेंटा कंपनी के बीज और एमिस्टार टॉप कीटनाशक के नकली पैकेट बनाये जा रहे थे कंपनी के पास की गई जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य का प्रमुख शहर है एवं लगातार विकासशील सोच के साथ आगे बढ़ रहा है। जिसमें राजनैतिक व्यवसायिक एवं स्थानीय नागरिकों का परस्पर सहयोग है। आज पुनः जबलपुर की जनता के द्वारा लगातार मांग उठाई जा रही है कि जबलपुर क्षेत्र के मध्य में रात्रिकालीन खाद्य सामग्री बाजार को स्थापित किया जावे जैसे कि मध्यप्रदेश के प्रमुख औद्योगिक शहर इन्दौर में सराफा एवं छप्पन के रूप में देखने को मिलती है।अतीत में जबलपुर शहर में रात्रिकालीन खाद्य सामग्री बाजार की व्यवस्था रही है। अब जबलपुर में उठाई जा रही है। जिसमें रात्रि में खाद्य सामग्री की उपलब्धता न होने से जनसामान्य को परेशानी होने के साथ ही संबंधित दुकानें जल्द बंद होने से खाद्य संबंधित व्यापारियों की आजीविका भी प्रभावित होती है। सांसदराकेश सिंह जी को इन्दौर के सराफा एवं छप्पन फ्रूड मार्केट की तर्ज पर जबलपुर में भी देर रात तक खाद्य सामग्री के विक्रय की अनुमति हेतु आवेदन । जबलपुर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा रोजगार मेला का आयोजन किया गया जिसमें अभिलाष पांडे जी द्वारा और राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि जी भी उपस्थित रहे अभिलाष पांडे जी के नेतृत्व में यह रोजगार महिला का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें काफी छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया अलग-अलग कंपनी के लोग भी पहुंचे मंडला जिले में नैनपुर नगर पालिका परिषद के सीएमओ राजाराम बरठे को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 15000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त पुलिस ने हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 से सीएमओ राजाराम को गिरफ्तार किया है। सीएमओ राजाराम बरठे ने फरियादी राजेंद्र सिंह ठाकुर से डेढ़ लाख के बिल के भुगतान और डेढ़ लाख रुपए की अमानत राशि लौटाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी। लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबडे ने बताया कि नैनपुर में रहने वाले ठेकेदार राजेंद्र सिंह ठाकुर ने नगरपालिका नैनपुर के अंतर्गत सीसी रोड और नाली निर्माण किया था. इस पूरे काम के एवज में राजेंद्र सिंह ठाकुर के तकरीबन डेढ़ लाख रुपए के बिल रुके थे लार्डगंज थाना अंतर्गत नव आदर्श कॉलोनी गजानंद सोसायटी के सामने रहने वाले जयसवाल परिवार के घर में एसी के ब्लास्ट होने से आग लग गई है जिसके बाद आग पूरे घर में फैल गई है।आग की सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी गई जिसके बाद दमकल विभाग और थाने पुलिस की टीम द्वारा आग बुझाने का कार्य किया गया परंतु आग इतनी भीषण थी कि आग में काबू पाने का प्रयास होता रहा अंततः आग पर काबू पा लिया गया। सीएसपी प्रभात शुक्ला के अनुसार दवा व्यापारी विशाल जयसवाल के घर में एसी लगा हुआ था जिसमें अचानक शार्ट सर्किट हुआ ।शाट सर्किट के चलते एसी में ब्लास्ट हो गया । ब्लास्ट होने के चलते आग निकलने लगी और आग पूरे घर में फैल गई नगर निगम जबलपुर के लिए शुक्रवार का दिन एतिसाहिक रहा है। आज के दिन कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज कोर्ट नई दिल्ली ने फैसला लेते हुए आदेश जारी किया है कि नगर निगम जबलपुर को सिर्फ कमर्शियल लीज रेंट पर सर्विस टैक्स देना होगा। नए आदेश के अनुसार अब रेसिडेंशियल लीज रेंट पर नगर निगम को सर्विस टैक्स नहीं देने होंगे। इस संबंध में टैक्स अधिवक्ता मनीष मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2008 से 2013.14 तक रेसिडेंशियल और कमर्शियल लीज रेंट पर सर्विस टैक्स देने के लिए जबलपुर नगर निगम द्वारा कस्टम एंड सेंट्रल एक्साइज कोर्ट नई दिल्ली में एक पिटीशन मई 2017 में दायर की गई थी जिसको लेकर आज फैसला सामने आया है। इस फैसले से नगर निगम को। करीब तीन करोड़ रुपए ने टैक्स देने से मुक्ति मिली है।