Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
05-Aug-2023

मशहूर एक्टर की मौत सड़क पर मिला शव एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक दुखद खबर मशहूर एक्टर की मौत सड़क पर मिला शव 60 की उम्र में एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा एंटरटेनमेंट की दुनिया से एक दुखद खबर सामने आई है. 70 और 80 के दशक में सुपरस्टार कमल हासन की कई फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले करने वाले मशहूर तमिल एक्टर मोहन का निधन हो गया है. एक्टर का निधन रहस्मयी परिस्थितियों में हुआ है. मोहन मदुरै की सड़कों पर मृत पाए गए हैं. मोहन 60 साल के थे. उनकी मौत बेहद खराब परिस्थितों में हुई है. बताया जा रहा है कि एक्टर का शव मदुरै के तिरुपरंगुंद्रम की सड़कों पर पड़ा मिला है. ये भी कहा जा रहा है कि एक्टर की आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी. वो कुछ समय से पैसों की तंगी से जूझ रहे थे और गुजारा करने के लिए वहां भीख मांगते थे. काजोल इंडस्ट्री की सबसे मुंहफट और बिंदास एक्ट्रेस दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे कभी खुशी कभी गम और माय नेम इज खान जैसी बेहतरीन फिल्मों में चार-चांद लगाने वाली काजोल आज 49 साल की हो चुकी हैं। काजोल को इंडस्ट्री की सबसे मुंहफट और बिंदास एक्ट्रेस कहा जाता है। काजोल कभी अपनी मां तनूजा की तरह हीरोइन नहीं बनना चाहती थीं लेकिन स्कूल की छुट्टियों की बोरियत ने उन्हें फिल्मों से जोड़ दिया। मजेदार बात तो ये है कि काजोल को उनकी पहली फिल्म किस्मत से मिली थी। उनका अपनी दोस्त के फोटोशूट के सिलसिले में स्टूडियो जाना हुआ जहां उन्हें जबरदस्ती मेकअप कर उनकी तस्वीरें क्लिक कर ली गईं। लीगल इश्यू में फंसी वीर सावरकर बायोपिक रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ लीगल इश्यू में फंस चुकी है। मामला फिल्म के प्रोड्यूसर्स से जुड़ा हुआ है। इसमें रणदीप हुड्डा और आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स के आनंद पंडित व लीजेंड स्टूडियो के संदीप सिंह आमने-सामने हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रणदीप ने एक ट्रेड वेबसाइट पर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उन्होंने क्लेम किया कि उनकी कंपनी रणदीप हुड्डा फिल्म्स इस बायोपिक के सभी IP (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) राइट्स की सोल ओनर है। इसके साथ ही रणदीप ने आनंद और संदीप को एक लीगल नोटिस भी भेजा है जिसमें उन्होंने दोनों प्रोड्यूसर्स के साथ किए गए सभी एग्रीमेंट्स निरस्त कर लिए हैं। इस नोटिस में रणदीप के वकील के एच हालाई ने 38 पॉइंट्स का जिक्र किया है।