Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
04-Aug-2023

आलिया भट्ट का बड़ा खुलासा शाहरुख खान बोले घर आजा फिर.... रॉकी-रानी के सॉन्ग के लिए लिपसिंग सीखने मन्नत गई थीं film रॉकी और रानी की प्रेम की कहानी की पूरी स्टारकास्ट ने मुंबई में मीडिया से बातचीत की। कार्यक्रम के दौरान जिसमें आलिया भट्ट भी शामिल थीं उन्होंने खुलासा किया कि कैसे शाहरुख खान ने कश्मीर में शूट हुए गाने तुम क्या मिले की शूटिंग से पहले उनकी मदद की थी। आलिया ने बताया की गाने की शूटिंग से पहले वह नर्वस थीं क्योंकि उन्होंने भी अपनी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में इश्क वाला लव गाने के बाद इस तरह का गाना कभी नहीं किया था। तभी फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने उनसे शाहरुख खान से टिप्स लेने के लिए कहा। आलिया ने किंग खान को कॉल किया तब उन्होंने कहा घर आजा सुहाना भी यह सीखना चाहती है तो मैं दोनों को साथ में सिखाउंगा। तू गाना लेके आजा। फिर शाहरुख ने आलिया और अपनी बेटी को लिपसिंग सिखाई। बता दें शाहरुख की बेटी सुहाना भी जोया अख्तर की फिल्म द आर्चिज से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। OMG 2 और गदर 2 के क्लैश पर बोले एक्टर गदर 2 जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। खास बात यह है कि अक्षय कुमार स्टारर OMG 2 और सनी देओल की फिल्म गदर 2 बॉक्स ऑफिस पर एक ही दिन क्लैश करेगी। ऐसे में अब सनी देओल के ऑन स्क्रीन बेटे उत्कर्ष शर्मा ने इस क्लैश के बारे मे बात की है। उन्होंने गदर 2 और OMG 2 क्लैश की तुलना बार्बी और ओपेनहाइमर के क्लैश से की है। एक्टर ने कहा कि हमें क्लैश को हमें हमेशा सेलिब्रेट करना चाहिए जैसा की हॉलीवुड फिल्मों में किया जाता है। यह अच्छा है कि यह दोनों फिल्में एक साथ रिलीज हो रही हैं। अक्षय सर की फिल्म है और हम सभी खुद उनके फैन हैं कटरीना और अपनी फैमिली के बीच अंतर पर बोले विक्की एक्टर विक्की कौशल ने हाल ही में कटरीना कैफ के साथ अपनी शादी के दिनों को याद किया। इस दौरान उन्होंने अपनी शादी का एक दिलचस्प किस्सा भी सुनाया।अपनी पिछली फिल्म जरा हटके और जरा बचके के प्रमोशन के दौरान विक्की ने अपनी शादी से जुड़ा यह मजेदार किस्सा साझा किया। विक्की ने बताया कि कैसे शादी में कटरीना और उनका परिवार अलग-अलग ठहरा था क्योंकि दोनों की फैमिली के बीच बहुत अंतर था। एक परिवार पूरा पंजाबी पिंड था तो दूसरा यूके रिटर्न। ऐसे में यह तय था कि दोनों परिवारों के बीच बहुत अंतर था। बार में तो हर कोई साथ होता था लेकिन खाने में पंजाबियों को भला कौन मात दे सकता है?