MP में रेड अलर्ट! नर्मदा किनारे के घाट डूबे; चंबल का जलस्तर और बढ़ा मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में एक्टिव सिस्टम से अगले 24 घंटे में रीवा पन्ना समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल इंदौर ग्वालियर जबलपुर उज्जैन समेत प्रदेश के बाकी जिलों में भी हल्की से तेज बारिश हो सकती है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि ट्रफ लाइन और कम दबाव का एरिया बनने से पूर्वी मध्यप्रदेश में 5 अगस्त तक तेज बारिश होने का अनुमान है। पश्चिमी हिस्से में हल्की बारिश होगी या फिर मौसम साफ रहेगा। भोपाल GMC के MBBS इंटर्न स्टूडेंट ने सुसाइड की कोशिश की भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से MBBS कर रहे मेडिकल स्टूडेंट ने गुरुवार को सुसाइड अटैम्प्ट किया है। उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में शिफ्ट किया गया है। सूत्रों के मुताबिक संबंधित मेडिकल स्टूडेंट MBBS इंटर्नशिप कर रहा है। गांधी मेडिकल कॉलेज के जानकारों ने बताया MBBS इंटर्न का पहले से साइकेट्रिक का ट्रीटमेंट चल रहा है। वह लंबे समय से डिप्रेशन में है। छात्र जो दवा ले रहा था उसी दवा का ओवरडोज लेकर उसने आत्महत्या का प्रयास किया। भोपाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उत्कर्ष और उन्मेष उत्सव का शुभारंभ किया राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को भोपाल दौरे पर हैं। उन्होंने यहां रविंद्र भवन में उत्कर्ष और उन्मेष उत्सव का शुभारंभ किया। राष्ट्रपति इस कार्यक्रम में करीब दो घंटे रहेंगी। उत्कर्ष उत्सव 3 से 5 अगस्त तक चलेगा। उन्मेष उत्सव 3 से 6 अगस्त तक चलेगा। देशभर के 500 कलाकार इस कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुति देंगे। कांग्रेस ने स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियों में कांग्रेस ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया है। राजस्थान के कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। AICC से जारी इस कमेटी में यूपी के पूर्व पीसीसी चीफ अजय कुमार लल्लू और ओडीसा की कोरापुट लोकसभा सीट से सांसद सप्तगिरी उलका को भी शामिल किया गया है। मध्य प्रदेश के पीसीसी चीफ कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह प्रदेश प्रभारी जेपी अग्रवाल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन कांतिलाल भूरिया पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के इंचार्ज सचिवों को समिति में पदेन सदस्य बनाया गया है।